Komal Chaudhary: हरियाणवी डांसर कोमल चौधरी अपनी मजेदार अदाओं के लिए जानी और पहचानी जाती हैं. उनकी डांस के चर्चे न केवल गांव तक सीमित है बल्कि शहरों के लोग भी कोमल चौधरी के दीवाने हैं. उनकी एक-एक अदा पर और एक-एक स्टेप पर नौजवान ही नहीं बल्कि बुजुर्ग भी हजारों नोट बरसा देते हैं.
अगर आपने कोमल चौधरी का कोई भी डांस नहीं देखा है तो इंटरनेट पर आप उनके लाखों वीडियो मिलियन में चली हुई देख सकते हैं. उनकी अदा सबके दिलों पर राज करती है और उनके फर्राटेदार स्टेप नौजवानों के दिलों की धड़कन को बढ़ा देती है.
इस बार जिस वीडियो कि हम बात कर रहे हैं उसमें कोमल चौधरी बहुत ही मजेदार सेक्सी अदाओं के साथ नाच रही हैं. उनका यह डांस लोगों को इतना पसंद आ रहा है कि उनकी सेक्सी मूव्स के जरिए कोमल दिलों पर राज कर रही हैं.