Sapna Chaudhary: अगर आपने अभी तक सपना चौधरी के ठुमके और उनकी अदाएं नहीं देखी तो समझ लीजिए कुछ नहीं देखा. सपना एक ऐसी फेमस डांसर है जिनके ठुमके और लटके झटके सभी को दीवाना कर देती है. रोज कोई ना कोई वीडियो डांस की सपना चौधरी की पूरे सोशल मीडिया पर आग मचाती रहती है. उनके हर एक डांस वीडियो को लोग भर भर के प्यार भी देते है. उसका नतीजा ये है कि उनकी फैन फॉलोइंग इतनी तगड़ी है कि लोग उनके फैंस की तादाद देख के भी हैरान हो जाते है.
इसी कड़ी में सपना चौधरी का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें सपना सुपर हिट ठुमके लगाती दिख रही है. वीडियो में सपना चौधरी टाइट फिटिंग वाले हल्के गुवाबी सूट में हाथ में घड़ी बंधे अपनी बिजलियां लोगों पर गिरती हुई नजर आ रही है.
वायरल हो रहा वीडियो बार बार यूट्यूब पर देखा जा रहा है, जहां सपना ‘तीखे बोल’(Teekhe Bol) गाने पर खूब मजेदार डांस करती दिख रही है. इतना ही नहीं बल्कि सपना के इस डांस को देखने के लिए शो में इतनी भीड़ आई हुई है कि लोगों के खड़े होने तक की जगह नहीं बची है. आप भी सपना का ये डांस एक बार जरूर देखें.