बॉलीवुड के वेटरन एक्टर-डायरेक्टर सतीश कौशिक का पिछले महीने हार्ट अटैक से निधन हो गया था. उनकी अचानक मौत ने हर किसी को सदमें में डाल दिया था. वहीं बीते दिन दिवंगत एक्टर के परिवार और दोस्तों ने मुंबई में उनकी बर्थ एनीवर्सरी सेलिब्रेट की। इवेंट के आखिर में सतीश कौशिक की बेटी वंशिका ने पिता के नाम लिखी चिट्ठी पढ़ी। इसे सुनकर वहां मौजूद सभी लोगों की आंखे नम हो गई।
बेटी ने लिखा था सतीश कौशिक के नाम खत।
जब एक्टर के पार्थिव शरीर को दाह संस्कार के लिए ले जाया जा रहा था तब उनकी बेटी वंशिका ने उनके लिए एक लेटर लिखा था। इस पत्र का भी पार्थिव शरीर के साथ अंतिम संस्कार हो गया था। वहीं अनुपम ने वंशिका से पूछा था कि उसने उस पत्र में क्या लिखा है और वंशिका ने जवाब दिया था वह इसे सही समय पर पढ़ लेगी. बीत शाम को कौशिक के करीबी उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए इकट्ठा हुए थे इस मौके पर वंशिका ने मंच पर ओरिजनल लेटर की क्लिक की गई तस्वीर को फोन से पढ़ा।
अनुपम खेर ने शेयर किया विडियो।
अनुपम खेर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वंशिका वह चिट्ठी पढ़ती नजर आ रही हैं। अनुपम खेर ने कैप्शन के जरिए यह जानकारी दी है कि वंशिका ने सतीश कौशिक के निधन के बाद यह चिट्ठी लिखी थी। अनुपम खेर ने लिखा है, ‘मेरे दोस्त सतीश कौशिक की मृत्यु पर सतीश की 11साल की बेटी वंशिका ने एक चिट्ठी बंद लिफाफे में मुझे दी। ये कहकर कि प्लीज इसे बिना खोले पापा की चिता पर रख देना, जो मैंने किया। पर मैंने उससे चिट्ठी की फोटो लेने के लिए भी कहा। कल जब हमने सतीश का 67वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया तो तमाम लोगों ने सतीश कौशिक के बारे में बातें साझा कीं। लेकिन, जब वंशिका ने अपने पापा को लिखी वह चिट्ठी पढ़ी तो हर कोई भावुक हो उठा। इस चिट्ठी को सुनकर आपका दिल भी टूट जाएगा।
पिता को लिखा वंशिका का इमोशनल लेटर।
अनुपम खेर के साथ स्टेज पर खड़ी वंशिका ने लेटर पढ़ते हुए कहा,’हैलो पापा.. मुझे पता है कि आप अब इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन मैं आपको यह बताना चाहती हूं कि मैं आपके लिए हमेशा रहूंगी। आपके सारे दोस्तों ने मुझे मजबूत रहना सिखाया है, लेकिन मैं आपके बिना नहीं रह सकती… आपकी बहुत याद आती है पापा। अगर मुझे पता होता कि ये होने वाला है, मैं आपके साथ ज्यादा से ज्यादा वक्त बिताने के लिए स्कूल नहीं जाती। काश मैं आपको एक बार गले लगा पाती।’
वंशिका ने आगे कहा, लेकिन अब आप कहीं चले गए हैं। आप हमेशा दिल में रहेंगे, काश कि कोई चमत्कार ही हो जाता, जैसा कि अक्सर फिल्मों में दिखाते हैं और आप जिंदा हो जाते। मुझे नहीं पता कि अब जब होमवर्क पूरा नहीं करने पर मां मुझे डांटेंगी तो मैं क्या करूंगी। अब स्कूल जाने का भी मन नहीं करता है कि जो दोस्त मेरा मजाक उड़ाते हैं, उन्हें कैसे जवाब दूंगी। हर वक्त आपकी याद आती है। मैंने आपके लिए पूजा भी की है, क्योंकि मैं चाहती हूं कि आप स्वर्ग में जाएं और खुश रहें। वहां बड़े से बंगले में रहें और फरारी, बड़ी गाड़ियां चलाएं। लजीज खाना खाएं।’
‘कोई बात नहीं, हम 90 साल बाद मिलेंगे। प्लीज दोबारा जन्म मत लीजिएगा। हम वहीं मिलेंगे, प्लीज मुझे याद रखिएगा। मैं आपको हमेशा याद रखूंगी पापा। जब भी आंखें बंद करती हूं और अपने दिल को छूती हूं, तो आप नजर आते हैं। मुझे सही दिशा दें, ताकि मैं आगे बढ़ सकूं। आप मेरी जिंदगी में हमेशा रहेंगे। आई लव यू… मुझे दुनिया के सबसे बेस्ट पापा मिले थे।’