शादी के बंधन में बंधे करोड़ों लेकर भागे विजय माल्या के बेटे ‘सिद्धार्थ माल्या

WhatsApp Image 2024 06 24 at 14.17.27 33c71d54 e1719222211695

सिद्धार्थ माल्या जो की भगोड़े विजय माल्या के बेटे हैं, उन्होंने शादी कर ली है. वह अब शादी के बंधन में बंध चुके हैं. उन्होंने अपनी बहुत लंबे समय से रही गर्लफ्रेंड जैस्मिन के साथ शादी की है. सिद्धार्थ माल्या ने अपनी शादी की खुशी ज़ाहिर करने के लिए सोशल मीडिया पर अपनी शादी की कुछ फोटोस अपने फैंस के साथ शेयर की, जो अब जमकर हर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल हो रही है

WhatsApp Image 2024 06 24 at 14.17.27 33c71d54 1
Siddharth Malaya weds Jashmin

कुछ समय पहले भारत से करोड़ों लेकर भागे बिजनेसमैन विजय माल्या के बेटे सिद्धार्थ माल्या ने सोशल मीडिया पर अनाउंस कर बताया था कि वह जल्द ही शादी करने वाले हैं. इसके बाद सिद्धार्थ माल्या ने अब बहुत लंबे समय से रही उनकी गर्लफ्रेंड ‘जैस्मिन’ को अपनी पूरी जिंदगी का साथी बना लिया है. इसके बारे में उन्होंने अपनी शादी की फोटोस सोशल मीडिया पर डालकर जानकारी दी. जो कि अब बहुत वायरल हो रही हैं और लोगों को पसंद आ रही है. लोगों का कहना है कि, सिद्धार्थ माल्या और जैस्मिन की शादी फोटोस बहुत सादगी से भरी है. जिसमें जैस्मिन ने बहुत ही प्यारा और सिंपल सा एक गाउन पहना था. वह उस गाउन में बेहद खूबसूरत लग रही थी. वहीं दूसरी तरफ सिद्धार्थ ने फॉर्मल कपड़े पहने थे ,जिसमें वह काफी अच्छे लग रहे थे.

हेलोवीन पर जैस्मिन को किया था प्रपोज

सिद्धार्थ माल्या ने 2023 में हैलोवीन के मौके पर जैस्मिन को प्रपोज किया था. जैस्मिन को प्रपोज करते हुए कुछ तस्वीरें सिद्धार्थ ने सोशल मीडिया पर साझा भी की थी. एक फोटो में सिद्धार्थ माल्या जैस्मिन के सामने घुटनों पर बैठे थे और उन्हें प्रपोज कर रहे थे. हैलोवीन के दिन

ही जैस्मिन और सिद्धार्थ ने सगाई की थी जिसकी सूचना हैलोवीन के दिन सांझा की हुई एक फोटो से मिलती है. उसे फोटो में सिद्धार्थ और जैस्मिन साथ में पोस्ट देते हुए और जैस्मिन अपनी रिंग को रोटेट करते हुए नज़र आई थी.

क्रिश्चियन रीति रिवाज से की शादी

बता दें कि सिद्धार्थ माल्या और उनकी पत्नी जैस्मिन ने क्रिश्चियन रीति रिवाज के मुताबिक एक दूसरे को अपना जीवनसाथी बनाया है. इसके हिसाब से सिद्धार्थ माल्या और जैस्मिन ने कपड़े पहने थे. अगर दूल्हे की बात करें तो सिद्धार्थ माल्या ने ब्लैक फॉर्मल पैंट ,व्हाइट शर्ट ,ब्लैक बो और साथ ही ग्रीन कलर का वेलवेट सूट जैकेट पहना था. जिसमें वह काफी सुंदर लग रहे थे. वही जैस्मिन ने क्लासिक व्हाइट कलर का गाउन पहना था. जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थी. उन्होंने क्लासी दिखाने के लिए अपना सटल मेकअप कराया था. और बालों को भी कर्ल रखा था. उनका पूरा लुक बहुत ही लाजवाब लग रहा था. सिद्धार्थ माल्या द्वारा सोशल मीडिया पर साझा की गई शादी की फोटोस में दोनों के चेहरे पर शादी की खुशी साफ-साफ देखी जा सकती हैं. जिसमें एक फोटो में जैस्मिन कार में बैठी हुई है और अपनी रिंग को रोटेट कर रही हैं. वही और फोटोस उनकी शादी में हुई रीति-रिवाज को दर्शा रहे हैं.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top