विश्वभर में सभी कपल को वैलेंटाइन डे का बेसब्री से इंतजार रहता है। प्रेमी जोड़े इस दिन को अपने अंदाज में मनाते हैं। दुनियाभर में हर साल 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाया जाता है। प्यार की बात हो और बॉलीवुड की याद ना आये ऐसा मुमकिन नहीं है। पिछले एक दशक से बॉलीवुड ने नई जनरेशन को प्यार की एक नई परिभाषा सिखाई है। आज हम ऐसी ही कुछ फिल्मे लेकर आये है आपके लिए, जो सच्चे प्यार की एक अलग दस्ता बयान करती है।
बर्फी
यह फिल्म रोमांटिक कॉमेडी है। जहा गूंगे-बहरे लड़के बर्फी को अपने शहर में आई श्रुति से प्यार हो जाता है, लेकिन उसके प्यार के इम्तिहान पर खरी झिलमिल उतरती है. ये फिल्म आपको हंसाती है, रुलाती है और प्यार का मतलब बताती है।
वेक अप सीड
प्यार की बात हो तो यह फिल्म सबसे पहले दिमाग में आती है। फिल्म में आमिर घर से ताल्लुक रखने वाले सिड की जिंदगी में जब आयशा आती है, तो वो चीजों को अलग नजरिये से देखता है. ये फिल्म बताती है कि अगर आप सही इंसान के साथ हो तो आप सबसे बेहतरीन बनकर सामने आते है।
दम लगा के हईशा
यह फिल्म जिसमे अभिनेता को अपनी पत्नी के बढ़े हुए वजन से दिक्कत रहती है। यह पूरी फिल्म दोनों के करीब आने की कहानी है और साथ ही अंत में एक सन्देश देती है की प्यार बहरी सुंदरता से परे होता है।
जब वी मेट
यह फिल्म सबसे पॉपुलर और हिट फिल्मो में से एक है जो सबसे पहले खुद से प्यार करने की सीख देती है। जब हम खुद से प्यार करते है तब ही हम सामने वाले को सही मायनो में प्यार दे पाते है। मस्ती, मजाक और रोमांस से भरी ये फिल्म दिल खुश करने वाली है.
ये जवानी है दीवानी
बनी और नैना की यह लव स्टोरी को युवाओ ने काफी पसंद किया है। खुले मिज़ाज़ वाला बनी जो एक ज़िंदादिल लड़का है वही शर्मीले स्वभाव वाली नैना जब एक दूसरे के साथ होते है तो हर तरफ माहौल खुशनुमा हो जाता है।