Sunita Baby Dance: अबकी बार पूरी सोशल मीडिया पर सुनीता बेबी का एक ऐसा डांस घमासान मचा रहा है जिसे देखकर पूरी पब्लिक में भूचाल आ चुका है. इस वीडियो में सुनीता बेबी ने इतना पावरफुल और सॉलिड परफॉर्मेंस दिया है कि लोग उन्हें देखकर नाचने पर मजबूर हो गए. सुनीता बेबी है एक ऐसी धमाकेदार और सॉलिड डांस परफॉर्मर है कि जिसने भी उन्हें देखा वो बस देखता ही रह गया.
सुनीता बेबी के आए दिन चर्चें सोशल मीडिया पर छाए हुए रहते हैं. आए दिन कोई ना कोई डांस सुनीता बेबी का वीडियो वायरल होकर आग लगाता रहता है. अबकी बार सुनीता बेबी का वीडियो ऐसी वायरल हो रहा है कि आप भी देखकर खुश हो जाएंगे. वीडियो में सुनीता बेबी ने इतने क्यूट क्यूट एक्सप्रेशन दिए हैं कि लोग उनपर फिदा हो रहे हैं.
Viral हो रहे वीडियो में डांसर सुनीता बेबी टाइट फिटिंग वाले सूट में लंबी चोटी बांधकर खूब एमजॉयबल परफॉर्मर्स देती दिखाई दे रही हैं. इस वीडियो को जिसने भी देखा वो बेबी की जमकर तारीफ करने लगा.
बेबी एक ऐसी सोशल मीडिया की स्टार बन गई है कि लोगों की चाहने की तादात भी लगातार बढ़ती जा रही है. इस वीडियो में सुनीता बेबी ऐसे ऐसे ठुमके मार रही है कि लोग उन्हें देखते ही देखते खुद भी नाचने लगें.