Mission Raniganj Latest Collection: सत्य घटना पर आधारित अक्षय कुमार की रानीगंज फिल्म कुछ खास लोगों को पसंद नही आ रही है. ये बात फिल्म के कलेक्शन से साबित हो चुकी है. अक्षय कुमार बहुत समय से एक बेहतर फिल्म की तलाश में है, परंतु हाल ही में उनकी कोई भी फिल्म बाॅक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई नही कर पा रही है. कुछ ही समय पहले उनकी OMG 2 भी सिनेमाघरों में देखनें को मिली थी. जो ज्यादा दिनों तक सिनेमाघरों में अपने सफर को कायम ना रख सकी. आइए जानते है, क्या रहा रानीगंज का कलेक्शन
आपको बता दें, जहां पर रानीगंज एक ऐसी मूवी है, जो कोयला खदान की एक सच्ची घटना पर आधारित है. फिल्म की स्टोरी भी बेहतरीन होने के बावजुद बाॅक्स ऑफिस पर ये फिल्म नही चल पा रही है. रिपोर्ट से पता चला है, कि रविवार को फिल्म के चलने के कुछ आसार नजर आए थें. जहां पर अब एक बार फिर से फिल्म लाखों की कमाई में आ चुकी है.
कितनी हुई थी कमाई
बात करें अगर शुरूआती कमाई की, तो आपको बता दें, मिशन रानीगंज ने अपनी शुरूआत में तकरीबन 2 करोड़ का बिजनेस किया था. जहां पर ये होप जताई जा रही थी, कि ये फिल्म आगे बेहतरीन कमाई कर सकेगी. लेकिन, रविवार के बाद से मिशन रानीगंज की कमाई में बहुत ज्यादा गिरावट देखनें को मिल रही है.
बतादें, रविवार को मूवी का कलेक्शन 2.47 करोड़ रूपये तक का रहा था. जहां पर मूवी उस दिन से लगातार गिरती जा रही है. रिपोर्ट से ये सामने आया है, कि रविवार को 2.47 करोड़ की कमाई के बाद से मूवी का कलेक्शन 65 लाख रूपये पर आ धमका है. जहां पर फिल्म के चलने की सभी उम्मीदें तकरीबन खत्म हो चूकी है.
मूवी के घरेलू कलेक्शन की अगर बात की जाए, तो अभी तक मिशन रानीगंज ने 28.25 करोड़ रूपयों तक का बिजनेस कर लिया है. वहीं फिल्म के लिए 50 करोड़ का टारगेट भी अब मुसिबत के जैसा नजर आ रहा है. वहीं दूसरी तरफ वल्र्ड वाइड कलेक्शन की बात करें, तो अभी तक फिल्म ने 87.1 करोड़ रूपयों की कमाई कर ली है. अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ी स्टारर की ये फिल्म अब बाॅक्स ऑफिस पर अब कुछ खास कमाई का प्रदर्शन नही कर पा रही है.