Rachna Tiwari: दोस्तों इन दिनों हरियाणवी डांस के चर्चे खूब वायरल होते दिखाई दे रहे हैं. इसी कड़ी में हरियाणवी डांसर रचना तिवारी भी खूब चर्चाओं की सुर्खियां बनी हुई है. आपको बता दे रचना तिवारी ने एक डांस शो में इतना हॉट डांस किया है कि उनकी अदा को देखकर सब मदहोश होते दिखाई दे रहे हैं.
दोस्तों रचना तिवारी आए दिन दिन पूरी सोशल मीडिया पर सनसनी डांस करके वायरल होती रहती हैं. एक बार फिर रचना ने अपने जलवे देखकर सबको अपना दीवाना बना रहीं है. पहले आप रचना का ये डांस देखें….
Rachna Tiwari अपने हुस्न के जलवे ऐसे बिखेर रही है की पूरी मीडिया पर कहर बरपाती दिख रही है. रचना के जलवे अब इतने मशहूर हो रहें है कि युवा क्या बुजुर्ग भी उनकी अदा के लट्टू हो चुके है.
वैसे तो हरियाणवी डांस में सपना चौधरी के जलवे सबसे ऊपर दिखाई देते हैं. लेकिन अब तो रचना तिवारी के जलवे भी सबसे ऊपर दिख रहें है. यहां तक कि लोग तो यह अब कहने लगे हैं कि सपना चौधरी को पीछे छोड़कर रचना तिवारी आगे बढ़ रही है.
आपको बता दें आपको याद होगा सपना चौधरी बिग बॉस के शो में आई थी. बिग बॉस से बाहर आने के बाद सपना चौधरी की दीवानगी लोगों में बढ़ गई. आज सपना चौधरी देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी पहचानी जाने लगी. सपना के जलवे हर किसी के दिल में बसे हुए है. आज भी लोग सपना के पुराने वीडियो को खूब एंजॉय करते दिखते है. आप भी सपना के पुराने वीडियो देखेंगे तो आप भी उनके डांस को खूब एंजॉय करेंगे. सपना अपने जलवे अपने फैंस में बखूबी दिखाना जानती है. सपना चौधरी जानती है कि कैसे अपने फैंस को खुश रखना है. अब भी वीडियो सपना चौधरी के ऐसे वायरल होते है कि मानो आज ही का वीडियो है.