लड़की और मगरमच्छ की दिखी दोस्ती।

mgar

मगरमच्छ पानी का राजा कहलाता है. पानी में रहकर एक मगरमच्छ इतना खतरनाक हो जाता है कि शेर का शिकार करना भी उसके लिए बड़ी बात नहीं रहता. मगरमच्छ की ताकत और खूंखार होने का आलम ये है कि शेर, चीते, बाघ जैसे खतरनाक शिकारी भी मगरमच्छ से खौफ खाते हैं. क्योंकि अगर मगरमच्छ पानी में है तो शेर का शिकार भी आसानी से कर ले जाता है. ऐसे में सोशल मीडिया पर एक दिलेर लड़की का वीडियो लोगों को हैरान कर रहा है, जो पानी में मगरमच्छ के साथ बिकिनी पहनकर ऐसे तैर रही है मानो वो उसका जिगरी दोस्त हो.

हैरान करने देने वाली वीडियो।

इंस्टाग्राम अकाउंट gatorboys_chris पर एक ऐसा वीडियो शेयर किया गया जिसमें बिकनी गर्ल खतरनाक मगरमच्छ के साथ पानी में गोते लगाती दिखाई दीं. पानी की गहराई में वो शिकारी के साथ ऐसे तैर रही थी, मानो उसे ज़रा भी खौफ ना हो. मगरमच्छ भी लड़की को नुकसान पहुंचाता नजर नहीं आया. हैरान करने देने वाली वीडियो को 3 लाख से ज्यादा लाइक्स मिले हैं.

मगरमच्छ के साथ तैरती दिखी लड़की।
सोशल मीडिया पर वो वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़की और मगरमच्छ एक साथ पानी में तैर रहे हैं. मगरमच्छ के साथ तैराकी के दौरान लड़की के चेहरे पर कहीं भी कोई खौफ नजर नहीं आ रहा था. वो तो खूंखार मगरमच्छ के साथ ऐसे गोते लगा रही थी कि जैसे वो खतरनाक जानवर ना होकर उसका प्यारा पालतू जानवर हो. मगरमच्छ जैसे खतरनाक शिकारी के साथ महिला तैराक की इतनी सहजता लोगों को हैरान कर रही है.

पानी के शिकारी संग पानी में बेखौफ दिखी लड़की।
वीडियो के कैप्शन के मुताबिक- ‘ये नज़ारा होमस्टेड, फ्लोरिडा का है. जहां एवरग्लेड्स आउटपोस्ट वाइल्डलाइफ रेस्क्यू में ऐसा सुरक्षित रूप से किया जाता है. यह किसी भी कौशल स्तर के लोगों के लिए है. गेटर्स से अलग मेहमानों के लिए एक सुरक्षा बाड़ है’. वीडियो में मगरमच्छ के साथ तैरती लड़की एक ट्रेनर है जो रेस्क्यू करके लाए गए इन शिकारियों को ट्रेंड करती है. इसलिए वो उनके साथ इतनी सहज है. बावजूद इसके बहुत से लोग लड़की की दिलेरी देखकर दहशत में आ रहे हैं. और उसे खूंखार जानवर से दूर रहने की सलाह देते भी नजर आए. वायरल वीडियो को 3 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है जिसे वूमेंस डे पर सोशल मीडिया पर साझा किया गया था.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top