Jawan Movie Latest Collection: एक शानदार शुरूआत के साथ शाहरूख की फिल्म जवान को लोगों ने बाॅक्स ऑफिस पर बहुत सराहा था. जिसके बाद से ही लगातार फिल्म ने एक के बाद एक सभी फिल्मों को पीछे छोड़ कर बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया. वहीं अब जाकर के इस मूवी की चमक कुछ धीमी पड़ती हुई नजर आ रहा है. फिल्म को रिलीज हुए दो सप्ताह से भी ज्यादा का समय बीत चुका है. जहां पर आज 20 वें दिन पर जवान मूवी का कहर अब कम होता दिख रहा है. वो कलेक्शन जो शुरूआती दौर पर आसमान में चढ़कर बोल रहा था. वो अब धीरे धीरे जमीन पर आता दिख रहा है.
कुछ टाइम पहले लाॅन्च हुई शाहरूख की मूवी पठान ने बेहतरीन प्रदर्शन के साथ दो महीनें में लगातार शानदार बिजनेस किया था. जहां अब जवान मूवी का कलेक्शन 20 दिनों में ही नीचे आता दिख रहा है.
नीचे आ रहा है शाहरूख की मूवी का कलेक्शन
पहले दिन शाहरूख की फिल्म का बिजनेस 75 करोड़ रूपयों का सामने आया था. जो की धीरे धीरे करके नीचे आता दिख रहा है. बीतें सोमवार को फिल्म ने कुल 5.45 करोड़ रूपयों का बिजनेस किया है. जहां पर रविवार को ये आकड़ा और भी नीचे जा चुका था, मूवी ने रविवार को केवल 4.95 करोड़ की कमाई की थी. ओपनिंग डे से लेकर के अभी तक फिल्म ने 573.75 करोड़ रूपयों का बिजनेस कर लिया है. जहां से अब मुवी 600 करोड़ में एंट्री लेने में सफल हो पाएगी या नही ये देखना बाकी है.
कल कितना किया था मूवी ने बिजनेस
कल की अगर बात की जाए तो पहले से मूवी का बिजनेस नीचे जा चुका है. कल मंगलवार के दिन मूवी का कलेक्शन 5.10 करोड़ का सामने आ रहा है. फिल्म के कलेक्शन को देखते हुए ये अंदाजा लगाया जा रहा है, की ये मूवी पठान फिल्म की तरह सिनेमाघरों में टिकी नही रह पाएगी.