Gadar 2 Latest Collection: तारा और सकीना की गदर 2 को रिलीज हुए अब काफी ज्यादा समय गुजर गया है, लेकिन अभी भी इा फिल्म ले सिनेमाघरों पर गदर ही मचाया हुआ है. लगातार फिल्म नोटों की छपाई कर रही है. बिजनेस दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है. लोग इस मूवी को बेहद प्यार दे रहे है. बाॅक्स ऑफिस पर बहुत सी फिल्मों को इस मूवी ने पछाड़ दिया है. ओएमजी 2 के साथ रिलीज हुई इस मूवी को 50 दिनों तक का समय पूरा हो चुका है. जहां पर ये मूवी अभी भी लगातार थियेटर्स में लोगों की दिल जीत रही है. डेढ़ महीनें के इस लंबे सफर के बाद भी मूवी का कहर कायम नजर आ रहा है.
500 करोड़ के पार पहुंची गदर 2
जब इससे पहले गदर एक प्रेम कथा रिलीज हुई थी. तब भी लोगों में इस मूवी के लिए बेशुमार प्यार देखनें को मिला था. वहीं अभी भी ये प्यार बढ़ता हुआ नजर आ रहा है. सिर्फ इतना ही गदर 2 की इतनी बड़ी सफलता के बाद से अब मूवी के थर्ड पार्ट को भी बनाने पर बात चल रही है. सनी देओल और अमीशा पटेल की इस बेहतरीन मूवी ने अभी तक सिनेमाघरों में 500 करोड़ रूपये का बिजनेस कर लिया है. जहां पर मूवी अभी भी लगातार आगे बढ़ रही है.
रिकाॅर्ड बना रही मूवी
सिनेमाघरों में इस मूवी ने पहले दिन से 40.10 करोड़ के बिजनेस से शुरूआत की थी. जहां पर लगातार मूवी का बिजनेस बढ़ती ही गया. वीकेंड डे पर फिल्म ने बेहतरीन कमाई के साथ गदर मचाया. इस समय फिल्म पहले की तरह से तो कमाई करती हुई नही दिख पा रही है, लेकिन अपने कमाई से फिल्म ने अभी तक बहुत सी फिल्मों के रिकाॅर्ड को तोड़ कर रख दिया है. जिसमें शाहरूख की पठान फिल्म का भी नाम शामिल है. 50 दिनों के बाद भी अभी लोग इस फिल्म को देखनें के लिए जा रहे है. जहां पर अभी भी मूवी का बिजनेस लगातार जारी है. इस फिल्म के बाद से सनी देओल के करियर को एक हिट स्टार्ट मिल चुका है. बात करें अगर मूवी की अभी तक की कमाई की तो, गदर 2 ने 524.5 करोड़ का बिजनेस अभी तक कर लिया है.