राहुल वैद्य और दिशा परमार ने अनाउंस की प्रेग्नेंसी।

disha rahul

बड़े अच्छे लगते हैं’ फेम एक्ट्रेस दिशा परमार के घर जल्द किलकारी गूंजने वाली है। जी हां, एक्ट्रेस और उनके पति राहुल वैद्य ने सोशल मीडिया के जरिए इस बात की जानकारी दी है कि कपल जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं। इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए दोनों यह खुशखबरी फैंस के साथ साझा की है।

इंस्टाग्राम पर शेयर की गुड़ न्यूज़।

दिशा परमार ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट किया। इसमें एक तस्वीर में राहुल वैद्य ने हाथ में स्लेट पकड़ी हुई है और दिशा परमार ने उनके कंधे पर हाथ रखा हुआ है। स्लेट पर लिखा है, ‘मम्मी एंड डैडी।’ इस तस्वीर में दिशा परमार का बेबी बंप भी नजर आ रहा है।

सोनोग्राफी का वीडियो भी किया शेयर।

इसके अवाला दिशा ने अपनी सोनोग्राफी का वीडियो भी शेयर किया है। अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, ‘मम्मी डैडी टू बी एंड द बेबी की ओर से हैलो!’  जैसे ही उन्होंने यह गुड न्यूज शेयर की फैंस ने शुभकामनाओं की बौछार कर दी। मौनी रॉय ने कपल को बधाई देते हुए लिखा, बधाई हो’ बिग बॉस 14 का हिस्सा रह चुकीं एली गोनी ने कहा, “माशाअल्लाह ।” वरुण सूद, अनीता हसनंदानी, भारती सिंह और अन्य लोगों ने जोड़े को बधाई दी।

बिग बॉस के घर में किया प्रपोज

बता दें कि राहुल ने दिशा को बर्थडे सरप्राइज के तौर पर बिग बॉस 14 में प्रपोज किया था। दिशा ने उन्हें जवाब भी भेजा और वैलेंटाइन डे पर शो में उनसे मिलने भी गईं। दोनों कॉमन फ्रेंड्स के जरिए मिले थे और जल्द ही दोनों के बीच करीबी रिश्ता बन गया। दिशा ने 2019 में राहुल वैद्य के एकल “याद तेरी” के संगीत वीडियो में भी अभिनय किया था।

राहुल दिशा के लिए लकी।

एक इंटरव्यू में दिशा ने कहा, “मैं उसे कहती रहती हूं कि जैसे ही हमारी शादी हुई, मुझे यह शो मिल गया। तो तुम मेरे लिए बहुत भाग्यशाली हो। मुझे लगता है कि उनकी वजह से ही मैं अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बीच बैलेंस बना पा रही हूं। वह बहुत सहायक रहा है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top