बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन की भाभी चारु असोपा और भाई राजीव सेन इन दिनों अपनी निजी जिंदगी को लेकर काफी चर्चा में हैं। पिछले दिनों चारु ने एक मीडिया संस्थान से बातचीत के दौरान बताया था कि अपने पति राजीव सेन से अलग होने के बाद मुंबई में घर ढूंढने में उन्हें कितनी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। सिंगल मदर होने के नाते कोई भी उन्हें किराए पर घर देने को राजी नहीं था। अब राजीव ने ख्वाहिश जताई है कि वे अपनी एक्स वाइफ चारू असोपा के बेस्ट फ्रेंड बनकर रहना चाहते हैं।
राजीव ने चारू के बेस्ट फ्रेंड होने की जताई ख्वाहिश
ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में राजीव ने कहा, “अगर चारू मुझे बुलाएगी तो मैं ज़रूर जाऊंगा. मुझे लगता है कि मैं अपनी बेटी ज़ियाना का पिता होने के अलावा उसका सबसे अच्छा दोस्त हो सकता हूं. ”
राजीव अक्सर अपनी बेटी के साथ अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं। अब राजीव के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर लगातार कयास लगाए जा रहे हैं कि शायद राजीव चारु संग अपने रिश्ते को सुधारना चाहते हैं।
बेटी के लिए पति से अच्छे रिश्ते बनाए रखना चाहती है चारु।
एक इंटरव्यू में, चारू ने क्लियर किया था कि वह अपने अलग हुए पबेटी ति के साथ एक अच्छे रिलेशनशिप बनाए रखना चाहती है ताकि बड़ी होने पर उनकी बेटी ज़ियाना के लिए चीजें मुश्किल न हों। चारू ने कहा था, “जब ज़ियाना बड़ी होगी तो उसे ऐसा महसूस नहीं होना चाहिए कि वह तंग जगह पर है क्योंकि उसके माता-पिता एक-दूसरे से बात नहीं करते। मैं उसके लिए चीजों को मुश्किल नहीं बनाना चाहती। कभी-कभी, चीजें मेरे लिए मुश्किल हो जाती हैं, लेकिन मैं अपनी बेटी के लिए इतना तो कर ही सकती हूं।”
2019 में चारू और राजीव ने की थी शादी
बता दें की राजीव सेन और चारू असोरा ने जून 2019 में शादी की थी और साल 2011 में इस कपल ने बेटी जियाना का वेलकम किया था. वहीं जून 2022 में चारू ने राजीव को म्युचुअली अलग होने के लिए नोटिस भेजा था. इसके बाद राजीव ने भी चारू के नोटिस का जवाब नोटिस से दिया था और एक्ट्रेस पर पहली शादी छिपाने का आरोप लगाया था. सितंबर 2022 में अपनी बेटी के लिए फिर से मिलने का फैसला करने से पहले उन्होंने एक-दूसरे पर कई आरोप लगाए. हालांकि, कुछ ही महीनों में दोनों फिर से अलग हो गए और अब इनका तलाक होने वाला है।