राजस्थान की नंदिनी गुप्ता बनी मिस इंडिया 2023

miss

राजस्थान की नंदिनी गुप्ता ने फेमिना मिस इंडिया 2023 ब्यूटी पेजेंट का खिताब अपने नाम कर लिया है, जिसके साथ वह देश की 59वीं मिस इंडिया चुनी गईं। नंदिनी गुप्ता अपनी खूबसूरती के साथ-साथ अपने बेहतरीन जवाबों से भी जज का दिल जीता। नंदिनी गुप्ता ने अपने कॉन्फिडेंट और खूबसूरती से जहां मिस इंडिया का खिताब जीता है, वहीं श्रेया पूंजा और स्ट्रैल थौनाओजम लुवांग फर्स्ट व सेकेंड रनर-अप बनीं।

इससे पहले ‘फेमिना मिस इंडिया राजस्थान’ की रही विनर।

नंदिनी गुप्ता राजस्थान के कोटा की रहने वाली हैं. उन्होंने अपनी पढ़ाई वहीं से की है. उन्होंने बिजनेस मैनेजमेंट की पढ़ाई की है. बचपन से ही वह ‘फेमिना मिस इंडिया’ की विनर बनने का सपना देख रही थीं और आखिरकार ये पूरा हुआ. वह इससे पहले ‘फेमिना मिस इंडिया राजस्थान’ की भी विनर बनी थीं. अब मात्र 19 साल की उम्र में उनका ‘मिस इंडिया’ बनना कई लड़कियों के लिए एक इंस्पिरेशन है।

नंदिनी से पूछा गया ये सवाल।

दरअसल सवाल पूछे जाने के दौरान एक-एक करके सभी टॉप 7 कंटेस्टेंट्स को आगे बुलाया जाता है. जहां उनकी जर्नल नॉलेज, उनके स्वभाव और उनके विचारों को जज किया जाता है. ये सभी चीजे उनके जवाब में देखी जाती हैं. ऐसे में नंदिनी गुप्ता से जज ने सवाल किया था कि उन्हें अगर ऑप्शन दिया जाए तो वह क्या बदलना चाहेंगी, पहला- दुनिया को या दूसरा – खुद को. इस सवाल को सुनते ही नंदिनी ने बिना वक्त जाया किए अपना जवाब दिया।

‘फेमिना मिस इंडिया’ इवेंट में पहुंचे थे ये सेलेब्स

इस साल ‘फेमिना मिस इंडिया’ का आयोजन मणिपुर में हुआ था, जहां कई बॉलीवुड हस्तियां भी पहुंची थी। अनन्या पांडे , भूमि पेडनेकर , कार्तिक आर्यन , नेहा धूपिया और मनीष पॉल जैसे सितारों ने इवेंट में पहुंचकर चार-चांद लगाया. सभी सेलेब्स ‘मिस इंडिया ब्यूटी पेजेंट’ में एक से बढ़कर एक लुक में पहुंचे थे. नेहा धूपिया और अनन्या पांडे व्हाइट गाउन में ग्लैमरस लग रहे थे, वहीं भूमि ब्लैक और ऑरेंज ड्रेस में ग्लैमरस लग रही थीं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top