Weather Update: आपको बतादें, कि पहाड़ी इलाकों में इन दिनों बर्फबारी के चलते राजधानी समेत कई राज्यों में ठंड काफी ज्यादा बढ़ चुकी है. जिसमें तापमान में काफी हद तक गिरावट को भी दर्ज किया जा चुका है. इसके साथ ही में आपको बतादें, मौसम विभाग ने आने वाले दिनों के लिए अलर्ट को भी जारी कर दिया है. जिसमें ये बताया जा रहा है, कि आने वाले दिनों में काफी हद तक ठंड में इजाफा हो सकता है. इसके साथ ही में बारिश के आसार भी राजधानी के अंदर नजर आ रहे है. वहीं आपको बतादें, कि दिल्ली समेत कई राज्यों में इन दिनों कोहरे की मार जारी है. जिसके कारण से ट्रेनों और यातायात की सुविधांए भी काफी ज्यादा प्रभावित हो चुकी है. ऐसे में बढ़ते हुए कोहरे के कारण से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई है.
आईएमडी की रिपोर्ट के अनुसार आने वाले दिनों में राजधानी के अंदर ठंड में काफी ज्यादा इजाफा होने की संभावना को जताया जा रहा है. इसके साथ ही में बताया जा रहा है, कि आने वाली 9 से 10 जनवरी के बीच में दिल्ली के कई इलाकों में हल्की बरसात होने की भी संभावना को जताया जा रहा है. जिसके बाद से ही तापमान में गिरावट को दर्ज किया जा सकता है. इसके साथ ही में ठंड के चलते कोहरे में भी इजाफा हो सकता है.
बताया जा रहा है, कि पहाड़ों में हो रही बर्फबारी के चलते दिल्ली में इस समय सर्दी बहुत ज्यादा बढ़ गई है. जहां पर आज काफी कोल्ड डे को भी दर्ज किया गया है.
माउंट आबू में कड़ाके की ठंड
राजस्थान के पास में स्थित माउंट आबू में भी इन दिनों ठंड काफी ज्यादा बढ़ चुकी है. जहां पर 4 डिग्री तापमान को दर्ज किया जा चुका है. इसके साथ ही में ये बताया जा रहा है, कि माउंट आबू में भारी ओस के कारण से वाहन पर ओस बुरी तरह से जम चुकी है. इसके साथ ही में कोहरे के चलते वाहनों की आवाजाही को लेकर के भी दिक्कतों का सामना लोगों को करना पड़ रहना है. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में यहां पर ठंड बढ़ सकती है.