Weather Update: बतादें, कि पहाड़ों में हो रही बर्फबारी और बारिश के कारण से इन दिनों राजधानी और कई राज्यों में सर्दी में इजाफा हो चुका है. वहीं आपको बतादें, कि ठंड में इस समय घने कोहरे के कारण से यातायात की सुविधांए भी काफी ज्यादा खराब हो चुका है. बताया जा रहा है, बढ़ती हुई सर्दी के कारण से कई ट्रेनों की और हवाई यात्राों को भी आगे बढ़ा दिया गया है. ऐसे में लोग भी अपने घरों में ही बंद हो चुके है. ठंड के प्रकोप से बीमारियों में भी इजाफा हो रहा है. रिपोर्ट के अनुसार ये बताया जा रहा है, कि दिल्ली में इस समय न्यूनतम तापमान काफी ज्यादा गिर चुका है. बताया जा रहा है, कि आज राजधानी में आज तापमान 3.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. मौसम विभाग की मानें तो आज दिल्ली मे धूप खिली हुई रहने वाली है. हल्का कोहरा भी राजधानी में देखनें को मिल रहा है.
मौसम विभाग की मानें तो आज दिल्ली के अंदर इस सर्दी का सबसे कम तापमान दर्ज हुआ है. इसके साथ ही आने वाले दो दिनों में घना कोहरा रहने वाला है. वहीं मौसम विभाग ने दोनों दिनों के लिए Orange अलर्ट जारी कर दिया है. आज भी मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में शीतलहर चलने की संभावना जताई है. जिसमें ये भी बताया जा रहा है, कि आने वाले दिनों में 2 से 3 डिग्री तक तापमान में वृद्धि हो सकती है.
जैसे जैसे दिल्ली के अंदर सर्दी में इजाफा हो रह है, वैसे ही यहां पर प्रदुषण में भी बढ़ोतरी देखनें को मिल रही है. जिसके बाद से प्रदुषण में हो रही बढ़ोतरी से हवा की क्वालिटी काफी हद तक खराब हो चुकी है. बतादें, कि आज दिल्ली में अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस तक रहा है. वहीं दिल्ली में एक्यूआई स्तर 400 तक पहुंच चुका है. ऐसे में बढ़ती हुई ठंड और प्रदुषण दोनों ही वजहों से लोगों की मुश्किलें काफी बढ़ चुकी है.