Kitchen Vastu Tips: हिंदू धर्म में वास्तु शास्त्र की काफी ज्यादा मान्यता है, जिसमें की घर में रखी जानें वाली हर एक छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी वस्तु के बारें में, उस चीज को रखनें के तरीकों के बारें में और उसकी दिशा के बारें में बताया गया है. ऐसे ही रसोई की चीजों को भी बेहद सावधानी के साथ वास्तु शास्त्र में रखनें के लिए बताया गया है. रसोई मे कई लोग बर्तनों को उल्टी सीधी दिशा में रख देते है. जिससे की बहुत ही नुकसान व्यक्ति को झेलना पड़ सकता है. तो अगर आपको इनकी दिशाओं के बारें में ज्ञान नही है, तो यहां जान लीजिए.
तवे को कभी भी ना रखें उल्टा
वास्तु शास्त्र में बताया गया है, की अपने घर की रसोई में तवे को कभी भी उल्टा कर के नही रखना चाहिए. इससे आपके घर पर दोष लग सकता है, और आपको कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
कढ़ाई को ना रखें उल्टा
आपकेा बता दें की आप जिस वस्तु में सब्जी और बाकी चीजों को बनाते और पकाते है. जिसमें ज्यादातर तौर पर कढ़ाई का इस्तेमाल किया जाता है. उसे कभी भी उल्टा करके नही रखना चाहिए. अगर आप अपनी रसोई में कढ़ाई को उल्टा करके रखतें है, तो इससे आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा खत्म हो जाती है.
वास्तु के हिसाब से रखें इन बातों का खास ध्यान
ऐसा माना जाता है, की कभी भी आपको खानें की वस्तुओं केा गंदा नही छोड़ना चाहिए. जब भी आप खाना बनाते है, या फिर खाना खाते है. तो तुरंत आपको कढ़ाई और तवे जैसी वस्तुओं को साफ करके ही रखना चाहिए.
साथ में ही इन बातों का जरूर ध्यान रखें, की आपकेा अपना रसोई घर हमेशा साफ रखना चाहिए. खाना पकानें के बाद से ही इसे साफ कर लें और जितनी भी तरह से बर्तन तांबा, स्टील और कांसा और पीतल आदि के बर्तनों को हमेशा पश्चिम की तरफ ही रखें.