रजनीकांत एक बार फिर सिनेमा में बिखरेंगे अपनी एक्टिंग का जादू

f3b81fe4 b68e 4bf0 b7df 2b12b28e5097

साउथ सिनेमा में ‘थलाइवा’ के नाम से मशहूर सुपरस्टार रजनीकांत अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं। बढ़ती उम्र के बाद भी नई-नई फिल्मों में एक्शन करने वाले अभिनेता को स्क्रीन पर देखना फैंस काफी पसंद करते हैं। उनकी फिल्में प्रशंसकों के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होती हैं। फैंस रजनीकांत की हर अदा और अंदाज के दीवाने हैं। लेकिन जो वजह और फिल्म उन्हें एक बार फिर सुर्खियों में ले आई है, वह उनकी बेटी द्वारा निर्देशित ‘लाल सलाम’ है। दरअसल, ‘लाल सलाम’ से सुपरस्टार का फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया गया है, जो क्लासिक और पावरफुल है।

साउथ सुपरस्टार रजनीकांत जल्द ही अपनी बेटी ऐश्वर्या की फिल्म ‘लाल सलाम’ में नजर आने वाला हैं। इस फिल्म का अगला शेड्यूल जल्द ही मुंबई में शुरू होने वाला है। इससे पहले ‘लाल सलाम’ से रजनीकांत का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज हो गया है। इस फिल्म में रजनीकांत मोइद्दीन भाई का किरदार निभाने वाले हैं

फर्स्ट लुक पोस्टर में रजनीकांत शेरवानी पहने नजर आ रहे हैं। उनकी दाढ़ी बढ़ी हुई है और उनके आखों पर चश्मा और सिर पर लाल रंग की टोपी लगा रखी है। पोस्टर के बैकग्राउंड में आगजनी होती नजर आ रही है। इस पोस्टर को शेयर करते हुए ऐश्वर्या ने कैप्शन में लिखा, ‘मोइद्दीन भाई… स्वागत है। लाल सलाम कैप्शन नहीं दे सकती जब आपका दिल दौड़ रहा हो। ‘

इस फिल्म के जरिए ऐश्वर्या रजनीकांत 7 साल बाद निर्देशन के क्षेत्र में वापसी कर रही हैं। ‘लाल सलाम’ में विष्णु विशाल और विक्रांत मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह लाइका प्रोडक्शंस द्वारा बैंकरोल किया गया है। यह फिल्म इसी साल सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
रजनीकांत के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह ‘लाल सलाम’ के अलावा नेल्सन दिलीपकुमार के निर्देशन में बनी फिल्म ‘जेलर’ में नजर आएंगे। यह फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होने जा रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top