धमनियां हमारी बाॅडी में खून की सप्लाई करती है जिससे हमारे बाॅडी को ढ़ंग से काम करने में मदद मिलती है. पर क्या आप जानते है की इन धमनियों में ब्लॉकेज आने से आपको हार्ट अटैक आ सकता है. ये एक सकेंत होता हे जिससे आपको दिल का दौरा भी आ सकता है. जैसा की हम सब जानते है की भारत में हार्ट अटैक का खतरा कितना ज्यादा बढ़ चुका है. जिसके चलते लगातार लोगों को हार्ट अटैक आ रहे है. आए दिन हार्ट अटैक की खबरें सामने अस रही है. ऐसे में बहुत बार लोगों को ये पता भी नही होता है की उन्हें हार्ट अटैक आया है जिसे साइलेंट हार्ट अटैक भी कहते है. दिल की बिमारियों से कई लोगों ने अपनी जानें भी गवां दी है. ऐसे में हमे इस बात का पता होना चाहिए की हमारी बाॅडी सही से काम कर भी रही है या नही.
धमनियां हमारे शरीर में खून पहुचानें का काम करती है जिनके ब्लाॅक होने से हार्ट अटैक का खतरा काफभ् हद तक बढ़ जाता है. हमे अपने शरीर में इस बात का ध्यान रखना चाहिए की क्या हमारी धमनियां सही से काम कर रही है या नही.
इन धमनियों के ब्लाॅक होने पर आपकी बाॅडी आपको ये सकेंत देती है.
अगर आपकी धमनियां किसी कारण से ब्लाॅक हो जाती है तो आपके सीने में भारीपन रहने लगता है. जार सी मेहनत करने पर ही आप जोर से हांफने लगते है. दिल की धमनियां जिन्हें ;कोरोनरी आर्टरी भी कहते है. इनके ब्लाॅक होने से आपको थकान, सांस फूलनाए दिल की धड़कन का अचानक तेज हो जाना जैसे लक्षण दिखाई देने लगेंगे. जो की हार्ट अटैक के सकेंत होते है. इसके अलावा अगर किसा को डयबिटीज और हाई ब्लड प्रेशर की परेशानी है तो उनके सीनें में दर्द हांेना भी एक हार्ट अटैक की निशानी हो सकता है.
ऐसा कोई भी संकेत मिलने पर आपको तुरंत अपने डाॅक्टर से सलाह लेनी चाहिए. और अपनी बाॅडी का पूरा चैकअप कराना चाहिए. डाॅक्टर का कहना है की जिन भी मरीजों में दिल की धमनियों की ब्लाॅकेज 70 फीसदी से कम पाई जाती हे उनका ईलाज दवाईयों से किया जा सकता है. इसके अलावा जिन भी मरीजों में 75 फीसदी से ज्यादा इनका ब्लाॅक होना पाया जाता है उन्हें एंजियोप्लास्टी या बाईपास सर्जरी की जरूरत होती है.
इस परेशानी से बचने के लिए ये करें यक उपाय
तंबाकू का सेवन ना करें.
शराब से दूरी बनाए
तनाव को कम करें.
बेहतर नींद लें.
हैल्दी डाइट को फाॅलो करें.