आपको बतादें की मानसुन ने अब दस्तक देदी है. बतादें की अगर आप एक इलेक्ट्रिक वाहन के मालिक है तो आपके लिए ये बेहद जरूरी है की आप मानसुन के सीजन में अपनी बाइक का ध्यान कैसे रखतें है. जिससे की आपको बाद में परेशानियों का सामना ना करना पड़े.आज के इस लेख में हम आपको बतानें जा रहे है कुछ ऐसी खास बातों के बारें में जिनका आपको ध्यान रखना चाहिए. जिससे की आपकी इलेक्ट्रिक बाइक ज्यादा सेफ रह सके.
सर्टिफाइड चार्जर को करें इस्तेमाल
बतादें की आपको हमेशा अपनी बाइक के साथ आने वाले चार्जर का ही इस्तेमाल करना चाहिए. क्योंकि ये चार्जर प्रोटकक्टिव लेयर के साथ आपको उपलब्ध कराए जाते है. जिससे की शार्ट सर्किट, स्पार्क और करेंट जैसी चीजों से आपकी बाइक सेफ रहती है.
बैटरी का रखें ध्यान
बतादें की बारिश के मौसम में आपको अपनी बाइक की बैटरी को थोड़ा ज्यादा ध्यान रखना चाहिए. आपको ऐसी जगहों पर बाइक की बैटरी को बिकुल नही रखना चाहिए जहां पर जंग लगने का खतरा ज्यादा बढ़ जाता है. क्योंकि जंग लगने से ाअपकी बैटरी की पावर और लाइफ दोंनो ही काफी कम हो जाती है. इसके साथ ही आपको बतादें की ये आपकी बाइक के बाहरी हिस्सें को भी नुकसान पहुंचा सकता है. इसलिए जरूरी है की आप अपनी बाइक को हमेशा छांव में ही खड़ा करें.
सुखी जगह पर करें चार्ज
जैसा की आप जानते है की पानी और बिजली दोनो ही कितने खतरनाक हो सकते है. ऐसे में ये बात बहुत ज्यादा जरूरी हो जाती है की आप अपनी बाइक को हमेशा सुखे में चार्ज करें जिससे की सोट सर्किट ना हो सके.
वायरिंग
इलेक्ट्रिक बाइक्स में इलेक्ट्रिक वायर का इस्तेमाल ज्यादा किया जाता है जिसमें जरूरी है की बारिश के मौसम में आपको वायरिंग की जांच अच्छे से करानी चाहिए. जिससे की आपको नुकसान ना उठाना पड़े.