Sunita Baby : अपनी मस्त मस्त अदाओं से सभी को घायल कर देने वाली हरियाणा की डांसर सुनीता बेबी काफी वायरल दिख रही है. अभी बार उनका एक ऐसा हॉट और सेक्सी डांस वीडियो वायरल हुआ है कि बूढ़ों को देख जवानी चढ़ती जा रही है.
इस खबर में सुनीता बेबी के जिस डांस वीडियो की बात कर रहे है उसमे बेबी ने मस्त और जबरदस्त एक्सप्रेशन और डांस स्टेप के साथ पूरी पब्लिक को जोश में ला दिया है. पब्लिक उनके डांस को देख काफ़ी खुश नजर आ रही है और जमकर उनके डांस को एंजॉय करती दिख रही है.
गज़ब के ठुमके और देसी स्टाइल के साथ सुनीता पूरी एनर्जी के साथ स्टेज पर दिख रही है. जिस किसी ने भी उनका जोश देख वो खुद ही मदहोश हो चला.
उनकी एनर्जी को देख कोई उनकी तारीफ करता दिखा तो कोई उनकी वीडियो बनाता हुआ उनके नजारे को कैद करता हुआ दिखा. हर किसी को बेबी का यह डांस काफी भाया. सुनीता बेबी आज के टाइम की एक ऐसी हरियाणा की फेमस डांसर बन चुकी है कि उनकी चर्चा अब डांसर सपना चौधरी से ज्यादा होती है. उनकी अदा अब सभी को भा रही है और सुनीता बेबी छा रहीं है.