नई दिल्ली: अगर आप भी बेहतरीन खूबसूरत अदाओं वाला डांस देखना चाहते हैं तो यूट्यूब पर जाकर सिर्फ और सिर्फ एक नाम सर्च कर लीजिए वह नाम है हरियाणवी डांसर कोमल रंगीली का. हरियाणवी डांसर कोमल रंगीली के आए दिन कई सारे डांस वीडियो वायरल होते रहते हैं जिसमें वह मस्त रंगीन अदाओं से अपने डांस के जरिए लोगों के दिलों को जीत लेती है.
अगर आपने अभी तक कोमल का कोई भी डांस नहीं देखा, तो समझ लीजिए अपने मस्त अदाओं वाले डांस को देखा ही नहीं. अबकी बार यूट्यूब पर एक ऐसा मस्त रंगीन अदाओं वाला डांस निकलकर सामने आया है जिसमें ब्लैक ड्रेस में कोमल रंगीली बहुत ही बिंदास और मस्त फुल एनर्जी वाला परफॉर्मेंस दे रही है.
जिस किसी ने भी इस डांस को देखा वह इस वीडियो को बार-बार देखने लगा, हालांकि यह वीडियो शॉर्ट है और लोगों को काफी पसंद आ रहा है. ब्लैक ड्रेस में इस तरीके से कोमल रंगीली पूरे स्टेज पर घूमी है कि लोग भी उनकी अदाओं को देखकर झुक गए.
वह जैसे ही एक डांस स्टेप कर रही है बार-बार कोमल रंगीली की अदाओं को देखकर लोग पीछे से शोर मचा रहे हैं. अगर आप इस वीडियो को देख लेंगे तो बार बार देखना पसंद करेंगे.