Dancer Sapna Chaudhary Dance Video : डांस एक ऐसी कला है जिसको आ जाए वो इसमें मास्टर बन जाता है. कुछ ऐसी ही कला है हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के पास भी. हरियाणवी डांसर सपना चौधरी आज एक ऐसी डांसर है जो दुनिया भर में मशहूर केवल अपने हरियाणवी डांस को लेकर ही है. उनके डांस करने का अंदाज सबसे अलग और सबको मोह देने वाला होता है.
अबकी बार सपना चौधरी का एक ऐसा मस्तानी अंदाज वाला डांस वीडियो सामने आया है, जिसमें सपना चौधरी अपने पूरे बदन को मटकाकर ऐसे ऐसे डांस स्टेप कर रही है कि भीड़ का दिल भी नाचने पर मजबूर हो रहा है. वीडियो एक बार नहीं बल्कि कई बार देखा जा चुका है. एक एक डांस स्टेप के अंदर सपना ऐसी एनर्जी भरा जोश डाल रही है कि उनके जोश को देख सब सपना की अदा में बेहोश होते दिख रहे है .
यह कहना भी गलत नहीं है कि अगर किसी हरियाणवी डांसर ने हरियाणा की डांसर को पहचान दिलाई है तो वह कोई और नहीं बल्कि सपना चौधरी ही है. आज कई ऐसी डांसर है जिनके वीडियो काफी वायरल होते है लेकिन सपना के आगे सब फेल है. सपना के हर एक डांस शो में ऐसी भीड़ जमा होती है कि जैसे कोई नई फिल्म आ रही हो और उसका कोई इवेंट हो.