मणिरत्नम ने हाल ही में बॉलीवुड को लेकर एक बयान दिया है। इस बयान को लेकर उनकी हर तरफ चर्चा हो रही है। इसके जरिए उन्होंने बॉलीवुड और इस इंडस्ट्री के लोगों पर सीधा निशाना साधा है। आइए जानते हैं पूरा मामला।
रिलीज के लिए तैयार है मणिरत्न की फिल्म
मणिरत्नम इन दिनों अपनी फिल्म पोन्नियिनम सेल्वन 2 (Ponniyin Selvan 2) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। बता दें कि पिछले साल उनकी फिल्म पोन्नियिनम सेल्वन का पहला पार्ट आया था। हर बार की तरह इस बार भी मणिरत्नम (Mani Ratnam) ने इस फिल्म के जरिए साबित कर दिया कि उनके आगे बड़े-बड़े डायरेक्टर्स भी पानी भरते हैं। अब वे पोन्नियिनम सेल्वन 2 लेकर आ रहे हैं। इस फिल्म के चलते इन दिनों उन्हे कई इवेंट में देखा जा रहा है।
बॉलीवुड को लेकर कही ये बात।
हाल ही में एक इवेंट के दौरान उन्होंने बॉलीवुड को लेकर बयान दिया है। सूत्रों के मुताबिक डायरेक्टर मणिरत्नम ने चेन्नई में सीआईआई साउथ मीडिया और मनोरंजन शिखर सम्मेलन के दूसरे संस्करण में वर्ल्ड सिनेमा पर साउथ फिल्मों के प्रभाव में बात की है। इस दौरान मणिरत्नम ने बॉलीवुड को लेकर भी अपनी राय रखी। उन्होंने बताया कि- ‘अगर हिंदी सिनेमा फिल्म इंडस्ट्री खुद को बॉलीवुड कहना बंद कर दे तो अन्य फिल्मों को उनका हक मिलेगा।’ उन्होंने कहा कि इससे लोग भारतीय सिनेमा को सिर्फ बॉलीवुड के रूप में पहचानना बंद कर देंगे।’
28 अप्रैल को रिलीज होगी फिल्म।
बता दें कि मणिरत्नम (Mani Ratnam) की फिल्म पोन्नियिनम सेल्वन 2 (Ponniyin Selvan 2) जल्द ही थिएटर में रिलीज होने जा रही है। फिल्म 28 अप्रैल को रिलीज की जाएगी। इस फिल्म के जरिए एक बार फिर वे फैंस को कुछ अलग देने वाले हैं। बता दें कि मणिरत्नम अपनी फिल्मों के लिए बेहद ही फेमस हैं। हर बार लोगों को उनकी फिल्म की इंतजार रहता है। उन्होंने इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं।
मणिरत्नम (Mani Ratnam) की फिल्म ‘पोन्नियिन सेलवन’ के पहले पार्ट ने पर्दे पर तहलका मचा दिया था। इस फिल्म को सिनेमाघरों में भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी। वहीं इस फिल्म को लेकर पहले से ही सभी जानते थे कि ये फिल्म दो भागों में बनी हैं। पहला पार्ट देखने के बाद फैंस इस फिल्म के दूसरे पार्ट को देखने के लिए बेताब नजर आ रहे हैं। वहीं अब फिल्म के दूसरे पार्ट की रिलीज डेट का ऐलान हो गया है जिसे सुनकर फैंस झूम उठे हैं।
फैंस में दिखी एक्साइटमेंट।
‘पोन्नियिन सेलवन 2’ (Ponniyin Selvan 2) को लेकर ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला (Ramesh Bala) ने एक ट्वीट किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘पोन्नियिन सेलवन 2’ अगले साल यानी की 28 अप्रैल, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है। हालांकि मेकर्स ने अभी इसे लेकर किसी भी तरह का कोई ऑफिशियल बयान नहीं दिया है लेकिन फैंस इस न्यूज को सुनकर खुश नजर आ रहे हैं और एक बार फिर ऐश्वर्या राय बच्चन को पर्दे पर देखने की इच्छा जाहिर कर रहे है।