नई दिल्ली: बड़ी खुशखबरी! अब आप फर्राटे भरने वाली गाड़ी Bajaj CT 110X बाइक को मात्र ₹8 हजार रूपये में खरीद सकते हैं. जी हां दोस्तों ये कोई सपना नहीं बल्कि हकीकत है. बजाज की ये बाइक (Bajaj CT 110X) अपने दमदार धांसू फीचर्स, पावरफुल इंजन और ज्यादा माइलेज के लिए जानी जाती है. इस महंगाई भरे जमाने ने लोग काम पैसे में अच्छी माइलेज वाली बाइक को ज्यादा पसंद कर रहे है.
भारतीय बाजार में आए दिन नई नई बाइक लॉन्च होती रहती है, कोई दमदार इंजन के साथ पेश होती है, तो कोई काम बजट में ज्यादा माइलेज देने का वादा कर ग्राहकों को लुभाने का काम करती है, लेकिन इसी सब के बीच 110 cc वाली बाइक में अगर दमदार इंजन और ज्यादा माइलेज प्रदान करने की काबिलियत किसी बाइक में है तो वो और किसी बाइक में नहीं बल्कि बजाज ऑटो की बजाज सीटी 110 एक्स (Bajaj CT 110X) बाइक में है.
• Bajaj CT 110X की कीमत
Bajaj CT 110X की कीमत की बात करें तो इस बाइक की शो रूम कीमत 66,298 रुपये है, ऑन रोड होने के बाद आपको ये बाइक लगभग 80,845 रूपये की पड़ेगी. अगर आपके पास इस बाइक को पूरी पेमेंट देकर खरीदने का बजट नहीं है तो परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि अब आप मात्र 8 हजार की डाउनपेमेंट कर इसके मालिक बन सकते है.
अगर आप ये बाइक फाइनेंस पर लेंगे तो ऑनलाइन फाइनेंस कैलकुलेटर के मुताबिक इस बाइक पर आपको बैंक से 72,845 रुपये का लोन लेना होगा, लोन कन्फर्म होने के बाद इसपर आपको 9.7 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज देना पड़ेगा और फिर आप 8 हजार रूपए की डाउनपेमेंट कर इसे अपने घर ले जा सकते है. मंथली ईएमआई आपको इस हिसाब से 2,340 रुपए की देनी होगी. इस लोन की अवधि पूरे तीन साल की होगी.