Sapna Chaudhary: हरियाणवी डांसर सपना चौधरी का हर एक डांस वीडियो इतना मदहोश कर देने वाला होता है कि लोग एक बार देखकर बार-बार देखना पसंद करते है. उनके डांस की तारीफ अगर देखनी हो या फिर सुननी हो तो आप कोई सा भी वीडियो इंटरनेट पर सपना चौधरी का देख सकते हैं. हर एक वीडियो में सपना चौधरी इतने बेहतरीन स्टाइल से जोरदार ठुमके फुल जोश में मरती है कि लोग उनकी अदाओं को देखकर गदर मचा देते हैं.
अबकी बार भी भारी भीड़ के सामने सपना चौधरी ने फुल जोश में ऐसा डांस किया है कि तो के संग संग जवानों के भी होश उड़ गए. उनकी देसी अदा और देसी ठुमके को देखकर पूरी तरीके से मौजूद भीड़ में खलबली मच गई.
इस वीडियो में सपना चौधरी मैं तेरी नचाई नाचू सु हरियाणवी गाने पर ठुमक ठुमककर बिंदास डांस कर रही हैं. उनके एक-एक लटके झटके पर पब्लिक जोरदार तालियां बजाकर शोर मचा रही है. अगर आप भी इस वीडियो को देख लेंगे तो आपको वीडियो में सपना की मदहोश अदा काफी पसंद आने लगेगी. अगर आपने यह वाला नहीं देखा तो समझ लें कुछ नहीं देखा. आप सपना के इस जोरदार डांस को जरूर एक बार देखे.