क्या आप ऑफ.रोडिंग बाइक्स के शौकिन है या फिर एडवेंचर की तलाश में है तो ये जानकारी आपके लिए काफी जरूरी है. यहां आप जान सकेगें भारत की पॉपुलर एडवेंचर बाइक्स के बारें में. यहां हम आपको बताएगें इन बाइक्स के कीमत और फीचर्स के बारें में.
रॉयल एनफील्ड हिमालय अगर आप हाल ही में लद्दाख जाने का प्लान बना रहे है और एक बेहतरीन बाइक की तलाश कर रहे है जिससे आपका सफर आसान हो सके तो ये बाइक आपके लिए एक बहुत अच्छा आॅप्शन हो सकता है. आपको बतादें की इस बाइक में आपको मिलता है सिंगल.सिलेंडर, 411 सीसी साथ ही एयर/ऑयल.कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है. जिसकी कीमत लगभग 2 लाख 54 हजार रूपये है.
केटीएम 390 एडवेंचर बाइक भी हो सकता है एक बेहतर विकल्प. आपको बतादें की इस बाइक में आनको मिलता है स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और वैकल्पिक टर्न.बाय.टर्न नेविगेशन. जिसमें कंपनी ने ट्रैक्शन कंट्रोल को अपग्रेड किया है. जिसकी कीमत करीबन 4 लाख रूपये तक है.
Yezdi Adventure देश में इस बाइक की टक्कर राॅयल एनफील्ड हिमालय से होती है. जिनके डिजाइन भी काफी मिलते जुलते है आपको बतादें की बाइक 334 सीसी और सिंगल.सिलेंडर, लिक्विड.कूल्ड इंजन के साथ आती है. जिसकी कीमत लगभग 2 लाख 45 हजार रुपये तक बताई जा रही है. ये भी एक आॅफ रोड बाइक है जिससे आपका सफर बेहतर बन सकता है.
केटीएम एडवेंचर बाइक 248 सीसी, जो आती है लिक्विड.कुल्ड इंजन के साथ. ये बाइक 29.5 बीएपी और 24एन की पीक टॉर्क जेनरेट है. इस बाइक का इंजन 6.स्पीड गियरबॉक्स से लैस है. जिसमें आपको मिलता है मैकेनिक्ली ऑपरेटेड स्लीप एंड एसिस्ट क्लच. इस बाइक में आपको उबड़ खाब रास्तों में कोई दिक्कत नही आती है. और इस बाइक के जरिए आपका सफर काफी आसानी से कट सकता है. इस बाइक की कीमत 2 लाख 81 हजार रुपये की है.