भरी महफिल में Sapna Chaudhary ने किए ताऊ को ऐसे इशारे कि भीड़ रह गई दंग

Picsart 23 06 26 13 53 08 828

नई दिल्ली : फेमस डांसर और सिंगर सपना चौधरी अपने शानदार डांस से सभी के दिलों पर बिजलियां गिराती रहती है. आए दिन वो पूरे इंटरनेट पर हलचल मचाकर पूरी महफिल को लूट लेती है. सपना चौधरी के गाने और उनका एक एक स्टेप इतना लाजवाब होता है कि लोग उनके मटकने पर दिल दे देते है.

आज के टाइम में सपना एक ऐसी डांसर की रूप में जानी जा रही है कि वो आज किसी सुपर स्टार से कम नहीं है. सपना आज एक सुपर स्टार बन चुकी है वो कहीं भी जाती है तो उस महफिल की जान बन जाती है.

सपना चौधरी की एक झलक को देखने के लिए लोग कुछ भी करने को तैयार तक हो जाते है. यहां तक की लोग उनके साथ फोटो लेने के लिए इतने बेसब्र रहते है कि किसी को भी पता चल जाए कि यहां सपना चौधरी आयेंगी तो लोग पहले से ही सपना का स्वागत खूब धूम धाम से करने लग जाते है.

फिलहाल इस खबर में जिस वीडियो की जानकारी हम आप तक दे रहे है उस वीडियो के अंदर सपना अपने पॉवरफुल और एनर्जी से भरे डांस से पूरी महफिल का दिल जीत रही है.

वहीं अगर इस वीडियो में भीड़ की बात करें तो वीडियो में देखा जा सकता है की कितनी पब्लिक सपना के डांस के जलवे देखना के लिए आई हुई है. एक भी सीट खाली नहीं जहां सपना के जलवे को लोग न देख रहे हो.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top