भईया को बनाया सैयां। स्वरा भास्कर ने रचाई शादी से मच गया तहलका, अपने लुक से कर दिया सबको हैरान

swra

मैं शादी का सीजन चल रहा है मानो कई फेमस एक्टर एक्ट्रेस एक दूसरे से शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं तो अब फैक्ट्री स्वरा भास्कर ने भी शादी रचा लीजिए
इनकी शादी की चर्चा बहुत ही सुर्खियों में एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने नेता फहद अहमद के साथ सारे रीति-रिवाज के साथ बड़े धूमधाम से शादी कर ली। स्वरा भास्कर ने तेलुगु स्टाइल में शादी करके एक बार फिर सुर्खियां बटोर ली हैं। बता दें कि कपल फरवरी महीने में कोर्ट मैरिज कर चुके हैं। अब दोनों ने हिंदू रीति-रिवाज के साथ शादी के बंधन में बंधने का फैसला किया था।

स्वरा भास्कर ने बीते दिन 16 फरवरी 2023 को समाजवादी पार्टी के नेता फहद अहमद के साथ कोर्ट मैरिज कर ली। साथ ही इसे सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ऑफिशियल कर सबको दंग कर दिया। एक्ट्रेस ने साफ किया कि उनकी फहद से पहली मुलाकात ‘CAA’ विरोधी रैली के समय हुई थी। दोनों के बीच दोस्ती हुई… रिश्ता आगे बढ़ा, प्यार परवान चढ़ा और कपल ने शादी कर ली। हालांकि शादी की खबर सामने आने के बाद से ही नेटिजंस, स्वरा को जमकर ट्रोल कर रहे हैं। वहीं अब ट्रोलर्स ने स्वरा का एक पुराना ट्वीट निकालकर उन्हें खूब खरी-खोटी सुनाई है।

भईया को मनाया सय्या।

दरअसल, ये ट्वीट 2 फरवरी 2023 का है जब फहद के जन्मदिन पर स्वरा ने उन्हें एक प्यारी सी तस्वीर और नोट के साथ बधाई दी थी। इस पिक्चर में स्वरा सफेद रंग के टॉप में तो, फहद ब्लैक कैजुअल टी-शर्ट में नजर आए हैं। इस फोटो के साथ स्वरा भास्कर ने नोट में लिखा था,’हैप्पी बर्थडे फहद मियां! भाई का कॉन्फिडेंस बरकरार रहे @FahadZirarAhmad खुश रहो, आबाद रहो। उम्र हो रही है, अब शादी कर लो! तुम्हारा बर्थडे और यह साल शानदार हो दोस्त!’

नानी के फॉर्म हाउस पर रचाई शादी

एक्ट्रेस ने अपने रिश्तेदारों और करीबी दोस्तों के बीच दिल्ली में अपनी नानी के हार्म हाउस पर शादी करने का फैसला लिया। इस फार्म हाउस पर ही हल्दी, संगीत, मेहंदी और शादी की सारी रस्में हुई हैं। इस दौरान दोनों ही परिवार के करीबी रिश्तेदार और दोस्त फंक्शन में नजर आए।

महंगे कपड़े नहीं, अपनाया सिंपल लुक

बात करें एक्ट्रेस की तो उन्होंने सारे ट्रेडिशनल फॉलो करते हुए बेहद ही सादगी से शादी की है। एक्ट्रेस के लुक की काफी चर्चांए हो रही हैं। जहां एक तरफ एक्ट्रेसेज महंगे-महंगे कपड़े और आलीशन वेडिंग डेस्टिनेशन पर जाकर शादी करते हैं तो वहीं स्वरा भास्कर ने सारी चीजों को डिच करके बेहद ही सिंपल लुक में अपनी नानी के फॉर्म हाउस पर शादी करने का फैसला लिया। उनके इस फैसले की हर तरफ चर्चा हो रही है। जहां एक तरफ लोग उनके बेहद सिंपल रहने की तारीफ कर रहे है तो वहीं कुछ लोग उनके सेलेक्शन पर सवाल उठा रहे हैं।

जमकर वायरल हो रहीं फोटो 

सोशल मीडिया पर जमकर उनकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं। स्टार कपल की शादी के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन्स की तस्वीरें भी सोशल मीडिया काफी सुर्खियों में रहीं। अब स्वरा भास्कर ने अपनी शादी की लेटेस्ट तस्वीरें शेयर कर शादी की झलकियां दिखाई हैं।

एक्ट्रेस ने शेयर की तस्वीरें

एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर इन फोटोज को शेयर किया है, जिसमे वह मेहरून और गोल्डन कलर की साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही है। इसके साथ उन्होंने मेहरून ज्वेलरी कैरी की हुई है। हाथों में मेहंदी, लाल चूड़ी, नाक में नथ, माथा पट्टी और बालों में गजरा लगाए नजर आ रही है। इस फोटो में स्वरा भास्कर पति फहद अहमद संग नजर आ रही हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top