भारतीय मार्केट में एसयूवी की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ती जा रही है.देश भर मे ंसीएनजी गाड़ियांें को काफी पसंद किया जा रहा है जिसके चलते इनकी मांग में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. अगर आप भी हाल ही में कोई सीएनजी एसयूवी कार को खरीदने की सोच रहे है तो ये खबर आपके लिए बेहद फायदेमंद होेने वाली है. आज यहां हम आपके लिए लेकर आएं है बेहतरीन सीएनजी गाड़ियों लिस्ट. तो चलिए जानते है इनके बारें में.
Tata Punch CNG
बेहतरीन गाड़ियों की सेल्स में एक नाम टाटा पंच का भी शामिल किया जाता है. जिसमें आपको मिलता है 1.2 लीटर का 3 सिलेंडर इंजन. आपकेा बतादें की ये इंजन 73.5 पीएस का पावर और 103 एनएम का आउटपुट जेनरेट कर सकता है. बात करें इस कार की कीमतों के बारें में तो आपको बतादें की इस कार की कीमत 7.10 लाख रूपये से लेकर 9.68 लाख रूपये तक की है. इसमें आपको 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेमेंट सिस्टम मिल जाा है.
Hyundai Exter CNG
बतादें की ये एक सब काॅम्पैक्ट एसयूवी है. जो की आपको सीएनजी विकल्प के साथ मिल जाती है. कीमतों को अगर देखा जाए तो आपको बतादें की हुंडई की इस कार के लिए आपकेा 8.24 लाख रूपये से लेकर 8.97 लाख रूपये तक की है. बतादें की इस कार का इंजन 68 बीएचपी का पावर और 95 एनएम का टार्क जेनरेट कर सकता है. वहीं इसे 5 स्पीड मैनुअल गियरबाॅक्स के साथ जोड़ा गया है.
Maruti Fronx CNG
मारूति सुजकी फ्रोंक्स में भी आपको सीएनजी का विकल्प दिया जा रहा है. जिसकी कीमतें अब 8.42 लाख रूपये से लेकर 9.28 लाख रूपये तक की है. वहीं इस कार में 1.2 लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन दिया जाता है. जो की 76.5 बीएचपी और 98.5 एनएम का पीक टार्क जेनरेट कर सकता है.