Tiger 3 Latest Collection: 12 नवंबर को थिएटर्स में रिलिज हुई सलमान और कटरीना की फिल्म टाइगर 3 इस समय सिनेमाघरों में एक बेहतरीन सफर तय कर चुकी है. जहां पर अभी तक बॉक्स ऑफिस पर मूवी का जलवा कायम है. आपको बतादें, कि मूवी का रिलीज हुए अब 14 दिनों तक का समय हो चुका है. जहां पर बेहतरीन कलेक्शन के साथ मूवी फैंस का दिल जीत रही है. हालांकि मूवी के कलेक्शन में लगातार उतार चढ़ाव की स्थिति बनी हुई है. बात करें लेटेस्ट कलेक्शन के बारें में. तो आपको बतादें, कि जल्द ही मूवी 300 करोड़ के बिजनेस को पार करने जा रही है.
रिलीज पर टाइगर थ्री का बेहतीन कलेक्शन
रिपोर्ट के अनुसार ये पता चला है, कि मूवी ने 12 नवंबर को रिलीज पर तकरीबन 40 करोड़ रूपये का बिजनेस किया था. जिसके बाद से लगातार मूवी के कलेक्शन में इजाफा देखनें को मिला है. बात करें मूवी के अभी तक के हाईएस्ट कलेक्शन के बारें में, तो आपको बतादें कि मूवी ने अभी तक सबसे ज्यादा 59.25 करोड़ रूपये का टारगेट बनाया था. जिसके बाद से मूवी को उतार चढ़ाव की स्थिति देखनें को मिल रही है.
कल मूवी ने की इतनी कमाई
बीते शनिवार को सलमान कटरीना की फिल्म टाइगर थ्री ने 6.33 करोड़ रूपये की कमाई की थी. वहीं उससे पहले शुक्रवार को ये कमाई थोड़ी कम दिखाई दी थी. जिसमें मूवी ने 3.8 करोड़ रूपये का बिजनेस किया. अभी तक टाइगर थ्री ने 265 करोड़ रूपये का बिजनेस कर लिया है. अभी भी फैंस इस मूवी को बेहद प्यार दे रहे है. जिसमें जल्द ही मूवी का कलेक्शन 300 करोड़ के पार जानें वाला है.