Hair Care Tips: दुनियाभर में ऐसे कई लोग मौजूद है. जो अपने बालों की अलग अलग परेशानियों से दुखी है. कोई हेयर फॉल से दुखी है. कोई बेजान और रूखे बालों से. तो कोई डैंड्रफ की समस्या से. कई सारी हेयर की प्रॉब्लम से लोग झुंझ रहें है.
इस खबर में हम आपके लिए लेकर आए है. एक ऐसा घरेलू नुस्खा. जिसे अपनाकर आप अपने बालों की सभी परेशानियों से छुटकारा पा सकते है. आजकल के खान पान, स्ट्रेस, पॉल्यूशन आदि. इस सब का असर हमारे बालों पर पढ़ रहा है. जिसकी वजह से हमारे बालों की चमक दिन बा दिन खत्म होती जा रहीं है.
अपने बालों को खूबसूरत दिखाने के लिए. लोग कई सारे महंगे महंगे बाजार में मिलने वाले प्रोडक्ट भी इस्तेमाल करते है. लेकिन इसके बाद भी बालों का टूटने की ओर बेजान होने की परेशानी खत्म नहीं होती.
अपनाएं ये नुस्खा
अगर आप भी बेजान, टूटे बालों से परेशान है. तो अब परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है. क्योंकि इस खबर में हम आपको बताने वाले है. आलू का घरेलू नुस्खा. जिसे अपनाकर आप अपने बालों को हेल्थी और शाइनी पाएंगे.
बता दें की आलू में वो पोषण मौजूद होता है. जो हमारे बालों को जड़ से मौजबूद रखने का और सभी हेयर रिलेटेड परेशानियों को दूर करने का काम करता है.
बालों में लगाएं आलू का रस
अगर आप बालों में आलू का रस लगाएंगे तो. आपके बालों की सभी परेशानी दूर हो जायेंगी. बता दे की आलू जो है वो बालो को ऑक्सीजन देने का काम करता है. आलू से आपके बाल एक दम चमकदार और स्ट्रॉन्ग रहेंगे.
आप एक आलू को पीसकर उसका रस निकाल लें. और इस रस को अच्छी तरह से अपनी बालों की जड़ों पर लगाएं. कम से कम इस रस को 30 मिनट तक लगा रहने दे. और इसके बाद अपना सर धो लें. इसका असर आपको खुद ही दिखने लगेगा. कुछ ही महीनों में आपकी हेयर प्रॉब्लम. जैसे की बालों का टूटना, रूखापन आदि. ये सभी प्रॉब्लम दूर होंगी.