बिग बॉस 16 के विनर का काफी लम्बे समय से इंतज़ार चल रहा था और आखिरकार बिग बॉस 16 को अपना विनर मिल गया है। MC STAN ने बिग बॉस 16 की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। फाइनल दो कंटेस्टेंट में शिव ठाकरे और MC STAN थे। वही सलमान खान ने MC STAN का नाम विजेता के रूप में घोषित किया।
MC STAN की अनसुनी बाते
एमसी स्टैन ने 12 साल की उम्र से ही स्टेज परफॉर्मेंस देनी शुरू कर दी थी, उन्होंने कव्वाली गाने से अपने करियर और लाइफ को शुरू किया . एमसी स्टैन ने अपने गानों के जरिए अपनी जिंदगी के बारे में लोगों को बताया है, यही उनके फैंस को पसंद आता है.
एमसी स्टैन का असली नाम अल्ताफ शेख है। बता दें कि एमसी स्टैन हिप-हॉप इंडस्ट्री में जाना-माना नाम बन चुके हैं। हिप-हॉप में आने से पहले वह बीट बॉक्सिंग और B-boying करते थे। एमसी स्टैन सिर्फ 23 साल के हैं और इतनी कम उम्र में ही वह काफी पैसा कमा रहे हैं।
सोशल मीडिया पर शिव और प्रियंका हो रहे थे ट्रेंड
इस बार टॉप 5 में शालीन भनोट, अर्चना गौतम, एमसी स्टैन, शिव ठाकरे और प्रियांका चाहर चौधरी शामिल थीं. सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रहा था की बिग बॉस 16 के विनर शिव ठाकरे या प्रियंका चाहर चौधरी होगी पर अर्चना गौतम के बाद प्रियंका चौधरी बिग बॉस से बाहर हो गई थी।