बिग बी ने लिखी ट्विटर को चिट्ठी!!

1b3a039a 54ea 44fa 9114 a076041d1dc8

 बिग बी यानी अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं। अमिताभ बच्चन अपने फैंस को अपडेट करते रहते हैं और तमाम मुद्दों पर अपने विचार भी साझा करते रहते हैं। इतना ही नहीं बल्कि अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर अपनी लिखी लाइनें भी शेयर करते हैं, जिसका फैंस को भी बेसब्री से इंतजार रहता है

बॉलीवुड से लेकर सामाजिक और राजनीतिक हर मुद्दे पर वो अपने विचार रखते हैं. इतना ही नहीं अपने पिता की कविताएं और अपनी लिखी लाइनें भी वो यहां साझा करते हैं. फैंस भी उनके पोस्ट का इंतजार करते हैं. वहीं उनकी पोस्ट में कुछ गलती हो जाए तो उनके चाहने वाले उनमें सुधार की भी सलाह देते हैं, जिसके बाद अब बिग बी ने ट्विटर के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) से हाथ जोड़ कर एक गुजारिश की है.

बिग बी ने ट्विटर के मालिक से की ये गुजारिश

अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर बीती रात एक पोस्ट किया. बिग बी का ये पोस्ट ट्विटर के मालिक के नाम है, जिसमें उन्होंने लिखा, ‘अरे, ट्विटर के मालिक भैया ये ट्विटर पे एक एडिट बटन भी लगा दो प्लीज!!! बार बार जब ग़लती हो जाती है, और शुभचिंतक, बताते हैं हमें, तो पूरा ट्वीट, डिलीट करना पड़ता है, और ग़लत ट्वीट को ठीक कर के, फिर से छापना पड़ता है. हाथ जोड़ रहे हैं.’

पोस्ट एडिट के लिए मांगा बटन

अमिताभ बच्चन के इस ट्वीट की खूब चर्चा हो रही है. वहीं उनके कुछ चाहने वाले उन्हें सलाह भी दे रहे है. एक ने लिखा, ‘थोड़ा सतर्क होकर ट्वीट किया कीजिए.’ वहीं दूसरे ने लिखा, ‘गलती ना हो इसका ध्यान रखें,’ बता दें, बिग बी ने ये ट्वीट 19 अप्रैल को देर रात 11:13 मिनट पर किया था. 

बिग बी कर रहे एडिट बटन की डिमांड ।

आपको बता दें, अमिताभ बच्चन अपने ट्विट्स को नंबर भी देते हैं. जैसा की उनके लेटेस्ट ट्वीट के आगे T 4622 लिखा है. कई बार इन नंबर को भी लिखने में गलती हो जाती है. हर कोई जानता है कि ट्वीट पोस्ट होने के बाद एडिट नहीं हो सकता, डिलीट करना ही उसका समाधान है. यही वजह है कि बिग बी इसे लिए एडिट बटन की डिमांड कर रहे हैं. 
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) उम्र बढ़ने के साथ-साथ और एक्टिव होते जा रहे हैं. छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे पर भी वो पूरी तरह से सक्रीय हैं. ‘गुडबाय’ और ‘ऊंचाई’ के बाद उनकी तमाम फिल्में रिलीज के लिए तैयार हैं. ‘गणपत’, ‘घूमर’, ‘प्रोजेक्ट के’, ‘बटरफ्लाई’ उनकी अपकमिंग फिल्में हैं. 

यूजर दे रहे अपनी प्रतिक्रिया

वहीं, बिग बी के इस ट्वीट पर अब उनके चाहने वाले भी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है। एक ने लिखा है कि- ‘थोड़ा सतर्क होकर ट्वीट किया कीजिए।’ वहीं, एक अन्य ने लिखा है कि- ‘गलती ना हो इसका ध्यान रखें।’ वहीं, एक और यूजर ने लिखा कि- ‘सही कहा सर’

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top