आपको बतादें की दो सप्ताह पहले रिलीज हुई शाहरूख खान की मूवी “जवान” बाॅक्स ऑफिस पर अपना कहर ढाती जा रही है जहां पर कंपनी अंधाधूंध कमाई कर रही है दूसरे सप्ताह में भी मूवी ने एक शानदार एंट्री ली है. शाहरूख खान की इस मूवी ने लोगों केा पूरी तरह से अपना दिवाना सा बना दिया है. बात करें अगर कलेक्शन की तो आपकेा बतादें की मूवी बेहतरीन कलेक्शन के साथ लगातार आगे बढ़ती जा रही है. पिछले सात दिनों में ये रिकाॅर्ड ताबड़तोड होते ही जा रहा है.
आपको बतादें की जवान मूवी के 8वें दिन के आकड़ें भी अब सामने आ चुके है. जहां मूवी ने अपना जादू सा चला रखा है. बतादें की मूवी अभी और ज्यादा कमाई करने वाली है.
अभी तक ये मूवी फैंस की उम्मीदों पर खरी उतरती नजर आ रही है. 7 सितंबर को रिलीज हुई ये मूवी एक बेहतरीन कलेक्शन के साथ सामने आ रही है. जवान मूवी की सभी स्टारकास्ट एक्टिंग ने लोगों के मन को लुभा लिया है. जिसके चलते बाॅक्स आॅफिस पर ये मूवी थमने का नाम ही नही ले रही है और लगातार रिकाॅर्डतोड़ कमाई के साथ आगे बढ़ती ही जा रही है. आपको बतादें की रिपोर्ट से मिली जानकारी से ये सामने आया है की जवान मूवी ने अभी तक 18 से 20 करोड़ रूपये तक की कमाई कर ली है. शाहरूख खान की पठान मूवी के बाद फैंस पर अब जवान मूवी का जादू चल रहा है. वहीं सभी भाषाओं में मूवी कमाल की कमाई कर रही है.
8वें दिन के मुताबिक भी जवान मूवी के कलेक्शन में इजाफा देखनें को मिला है जहां पर मूवी ने बाॅक्स आॅफिस पर तकरीबन 386करोड़ रूपये तक की कमाई कर ली है. जहां पर 6 दिनों में ही मूवी ने 300 करोड़ रूपये की कमाई की थी.