Food For Hair Growth: हेयर ग्रोथ के लिए बहुत से पोषक तत्वों को जरूरी माना गया है.ऐसे में आज के लाइफस्टाइल को देखते हुए लोगों के बाल उम्र से पहले ही झड़ने लग जाते है. बालों की समस्याओं को दूर करने के लिए लोग बहुत से ट्रीटमेंट कराते है. जिनका असर ज्यादा दिनों तक बालों पर नही रह पाता है. हेयर फॉल एक ऐसी समस्या है, जो शरीर के अंदर मौजुद पोषक तत्वों की कमी के कारण से होती है. अगर आप अपने बालों को बेहतर करना चाहते है, साथ ही इस बढ़ते हुए हेयर फॉल को बंद करना चाहते है. तो आज के इस आर्टिकल को जरूर पढ़ें. आज के इस ब्लॉग में हम आपको कुछ ऐसे ही फूड आइटम्स के बारें में बातनें के लिए जा रहे है, जिनकी मदद से आप अपने शरीर में पोषक तत्वों की कमी को दूर कर सकते है. साथ ही इन चीजों को अगर आप अपनी डाइट में शामिल करते है, तो इससे आपके बालों की सभी प्रकार की समस्या भी दूर हो जाएगी. तो आइए जानते है.
बालों के लिए बेहद जरूरी है बायोटिन, जानिए पहले इसके बारें में
बालों को घना, शाइनी और सुंदर बनानें में जो पोषक तत्व सबसे ज्यादा काम आता है, वो है बायोटिन. आपको बतादें, कि बायोटिन की कमी अगर आपके शरीर में मौजुद होती है, तो इससे आपके बाल कमजोर, सफेद और जल्द ही झड़ने शुरू हो जाते है. आपके बालों के लिए बायोटिन एक सूपरफूड के तौर पर काम करता है. बायोटिन की कमी से ना केवल बालों की, बल्कि इससे स्किन और नाखुनों से जुड़ी दिक्कतें भी शरीर में शुरू हो जाती है. इस बायोटिन की कमी को केवल एक बेहतरीन डाइट के साथ ही सही किया जा सकता है. जिसमें आपको कुछ ऐसी चीजें अपनी डाइट में शामिल करनी चाहिए.
बादामों को करें अपनी डाइट में शामिल
बढ़ते हेयर फॉल की समस्या को दूर करने के लिए आप अपनी डाइट में बादामों को जरूर शामिल करें. आपको बतादें, कि बादाम के अंदर ओमेगा थ्री फैटी एसिड,बायोटिन, फाइबर और विटामिन ई जैसे पोषक तत्वों को पाया जाता है. जिससे आपके बाल बेहद मजबूत बन जाते है.
अंडों को कर सकते है डाइट में शामिल
अंडों में सारे बेहतरीन पोषक तत्व पाए जाते है. जिसमें बायोटिन की मात्रा काफी ज्यादा होती है. आपके बालों के लिए ये पोषक तत्व जरूरी होता है. ऐसे में बालों को ज्यादा स्ट्रांग बनानें के लिए आप अपनी डाइट में अंडों को जरूर शामिल कर लें.
सीड्स होते है बेहद महत्वपूर्ण
सीडस को एक तरह से सुपरफूड कहा जाता है. बतादें, कि इनमें कैल्शियम, पौटेशियम, आयरन, विटामिन, फैटी एसिड, फास्फोरस जैसे गुणों को पाया जाता है. ऐसे में इनका लगातार सेवन आपके बालों समेत पूरे शरीर के लिए लाभकारी हो सकता है.