नई दिल्ली : टीवीएस की टीवीएस अपाचे एक ऐसी बाइक है, जिसको लोग काफी पसंद कर रहे हैं. सेल्स के मामले में भी यह अच्छी-अच्छी बाइक को टक्कर देती हुई नजर आती है. जहां एक ओर दिवाली को देखते हुए हर एक बाइक कंपनी बेहतरीन बेहतरीन ऑफर ग्राहकों को लुभाने के लिए दे रहे हैं. तो वहीं दूसरे ओर अब सेकंड हैंड बाइक वाले मॉडल पर भी आकर्षित ऑफर दिया जा रहा है.
तो अगर आप भी बेहतरीन लुक वाली अच्छी कंडीशन में बिना एक भी स्क्रैच के टीवीएस की टीवीएस अपाचे का सेकंड हैंड मॉडल खरीदना चाहते हैं. तो आप एकदम सही खबर पर आए हैं. आज इस खबर में हम आपको बताने वाले हैं सेकंड हैंड मॉडल के ऑफर जो टीवीएस अपाचे पर दिए जा रहे हैं. ऑफर ऐसे ऑफर है जो आपके बजट में एकदम फिट रहने वाले हैं. आइए जानते है डील्स.
जानें सेकंड हैंड मॉडल के ऑफर
तो दोस्तों अक्सर कई लोग ऐसा सोचते हैं की सेकंड हैंड बाइक अच्छी नहीं होती. लेकिन आज इस खबर में हम आपको बताने वाले हैं कुछ ऐसे सेकंड हैंड बाइक के मॉडल जो दिखने में भी एकदम नए जैसे हैं और चले हुए भी काम है. तो पहला मॉडल है टीवीएस अपाचे का 2016 मॉडल जिसको ₹30000 रूपये की कीमत ने लिस्ट किया गया है.टीवीएस का यह मॉडल आपको टीवीएस अपाचे 160 में मिलेगा. जिसका लुक एकदम स्पोर्ट्स स्टाइल वाला है. इसको लिस्ट किया गया है olx ऑनलाइन वेबसाइट पर.
इसके अलावा ओएलएक्स पर एक और मॉडल लिस्ट है, जो टीवीएस अपाचे का 2011 मॉडल है. इसकी कीमत रखी है ₹25000 रूपये. बाइक एकदम टॉप कंडीशन में काफी अच्छी है.
इसके अलावा एक और मॉडल इसी ऑनलाइन वेबसाइट पर लिस्ट है जो कि 2014 मॉडल है इसकी कीमत रखी है गई है यहां पर 20 हजार रुपए. बाइक एकदम अच्छी कंडीशन में मौजूद है.