उर्वशी रौतेला ने इंस्टाग्राम पर एक व्यक्ति को लीगल नोटिस जारी करने की जानकारी दी है। उन्होंने आरोप लगाया है कि वह उनके खिलाफ गलत और भ्रामक खबरें चलाता है। दरअसल खुद को फिल्म क्रिटिक बताने वाले उमैर संधू ने दावा किया कि साउथ एक्टर अखिल अक्कीनेनी ने एक्ट्रेस को प्रताड़ित किया है. इस बात पर उर्वशी का गुस्सा जमकर भड़का है, उन्होंने इसे झूठा बताते हुए उमैर के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज किया है।
उर्वशी रौतेला के बारे में फर्जी खबर।
उमर संधु ने ट्वीट कर लिखा है, ‘यूरोप में ‘एजेंट’ के आइटम सॉन्ग शूट के दौरान अखिल अक्किनेनी ने बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला को हरैस किया। एक्ट्रेस के मुताबिक, एक्टर बहुत ही बचकानी हरकत करते हैं इसलिए वह उनके साथ काम करने में असहज महसूस कर रही हैं।’ इसमें उन्होंने एक्टर और एक्ट्रेस दोनों की फोटो अटैच की थी।
उर्वशी रौतेला ने भेजा मानहानि का नोटिस।
उर्वशी रौतेला ने सोशल मीडिया पर इस ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर कर उस पर फेक लिखा और कहा- मेरी लीगल टीम आपको मानहानि नोटिस भेज रही है। आप जैसे पत्रकार के भद्दे ट्वीट्स से हर कोई खफा है। आप मेरे ऑफिशियल स्पोक्सपर्सन नहीं हैं। और हां आप बहुत इममेच्योर पत्रकार हैं जिन्होंने मुझे और मेरे परिवार को बेहद असहज महसूस करवाया है।
सेलीना को भी लेकर लिखी थी गलत बात।
उमर संधु ने हाल ही में सेलिना जेटली के बारे में एक ट्वीट किया था और दावा किया था कि वो फरदीन खान और फिरोज खान के साथ सो चुकी हैं। इसके बाद एक्ट्रेस ने इन्हें करारा जवाब दिया था। अब इन्होंने उर्वशी के बारे में भद्दी बातें लिखी हैं।