Election 2023: हाल ही में प्रियंका गांधी ने एक सभा के दौरान पीएम मोदी पर तंज कसा है. जहां पर उन्होनें कहा कि, पीएम मोदी के सभी वादे झूठे है. सभा के दौरान खाली लिफाफा को लेकर के पीएम पर बड़ा सवाल कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने उठाया है. जिस पर पलटवार करते हुए, भाजपा की तरफ से बड़ा बयान जारी किया गया ,कि प्रियंका गांधी झूठे दावों का सहारा लेकर के पीएम मोदी पर ये इल्जाम लगा रही है.
चुनाव आयोग को की प्रियंका गांधी की शिकायत
चुनाव के चलते कांग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी का पीएम मोदी के खिलाफ भड़काउ बयान आने के बाद से ही भाजपा पार्टी में गुस्सा बना हुआ है. जहां पर अब भाजपा पार्टी ने चुनाव आयोग में प्रियंका गांधी के इस बयान को लेकर के शिकायत जारी कर दी है. इसके बाद से ही दोनों पार्टियों के बीच में बहस जारी है. जहां अपने सोशल मीडिया के एक पोस्ट में प्रियंका गांधी ने बताया, कि पीएम मोदी के खिलाफ जारी इस बयान के कारण से भाजपा पार्टी ने उनके खिलाफ में केस जारी किया है. जिसके साथ ही उन्होनें पीएम मोदी के देवनारायण मंदिर में जाने पर 21 रूपये के लिफाफे को लेकर के तंज कस दिया. उन्होनें कहा, कि मंदिर में जा कर के उनके लिफाफे से महज 21 रूपये ही निकलें.
चुनावी सभा के दौरान उन्होनें कहा, कि पीएम मोदी के किया गया एक एक वादा झूठा है. जहां पर उनके लिफाफा खाली होेने की बात भी सभा के दौरान प्रियंका गांधी ने कही. अपने बयान को पूरा करते हुए, प्रियंका बोली, कि उनकी महिला आरक्षण योजना, राजस्थान में नहर परियोजना और ओबीसी जनगणना सभी वादे झूठे और खोखलें है. वे अपने किसी भी वादे पर खरे नही उतर रहे है.
ऐसे में प्रियंका के इस भड़काउ बयान में बीजेपी पार्टी में गुस्सा है. जिसके चलते चुनाव आयोग में प्रियंका गांधी के खिलाफ भाजपा ने शिकायत को दर्ज किया है. दौसा रैली के दौरान प्रियंका गांधी का ये बड़ा बयान सामने आया है. प्रियंका के इस सवाल पर जब केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल से सवाल हुआ, तो उन्होनें पलटवार करते हुए प्रियंका गांधी के बारें में कहा, कि प्रियंका गांधी उन पर सवाल करने से पहले ये देखें कि क्या कभी उन्होनें स्वंय किसी मंदिर में फूल भी चढ़ाए है. साथ ही देश भर में लोगों को मिल रहे मुफ्त राशन से ये पता लगाया जा सकता है, कि पीएम का लिफाफा खाली है या नही.