Sunita Baby : अपनी क्यूट क्यूट स्माइल से सुनीता बेबी का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो कातिल एक्सप्रेशन देकर सभी के दिलों को लूट रही है. हर कोई सुनीता बेबी के इस डांस की जमकर तारीफ कर रहा है.
सुनीता बेबी एक ऐसी कम उम्र वाली सुपर हॉट और सेक्सी अदाओं वाली डांसर है जिनके एक एक स्टेप पर लोग हजारों नोटों की बारिश कर देते है. फिलहाल अब जो डांस इंटरनेट पर छाया हुआ है, उससे सुनीता बेबी अदाओं का जादू चला चलाकर पूरे स्टेज को हिलाते हुए दिख रही है.
वैसे तो ऐसी कई हरियाणवी डांसर है जो आजकल इंटरनेट पर हरियाणवी डांस से धूम मचा रही हैं. लेकिन इन सभी से ऊपर सुनीता बेबी के आए दिन कोई ना कोई डांस वीडियो वायरल होकर सभी के दिलों पर राज करते दिखते नजर आ रहे हैं.
हर कोई यह डांस देख सभी को रिझा रहा है. वीडियो को एक हरयाणवी लाइव म्यूजिक नाम के यूट्यूब चैनल पर डाला गया है. इसपर अब तक कई लाख व्यूज आ चुके है. लोग भर भरकर कॉमेंट में सुनीता बेबी को अपना प्यार दे रहे है. अगर आप भी बेबी के इस डांस पर नजर डालेंगे तो बेबी की जमकर तारीफ करने लगेंगे.