Haryanvi Dance: दोस्तों इन दिनों हर कोई तनावपूर्ण जिंदगी जी रहा है, क्योंकि ऑफिस का काम हो या फिर घर का काम काज. हर कोई सभी काम करके परेशान हो जाता है. इस सबके लिए समय-समय पर लोगों को एंटरटेनमेंट की जरूरत तो पड़ती है. एंटरटेनमेंट चीजें लोग अपना स्ट्रेस कम और अपने फ्री टाइम को इंजॉय करने के लिए देखना पसंद करते हैं. इसी कड़ी में लोग ज्यादातर भोजपुरी और हरियाणवी गाने और डांस देखना और सुनना पसंद करते हैं.
अगर हरियाणवी इंडस्ट्री की बात करें तो, ऐसी कई सारी डांसर हैं जो अपने डांस के जरिए लोगों के दिलों पर छाई हुई है. फिलहाल इस खबर में हम बात कर रहे हैं अपने हुस्न के जलवे बिखेरने वाली हरियाणवी डांसर सुनीता बेबी की.
आए दिन सुनीता बेबी के कई सारे हुस्न के जलवे बिखेरने वाले वीडियो वायरल होते रहते हैं. उनके हॉट डांस और सेक्सी अदाओं वाले डांस के चर्चे खूब वायरल है.
जिस किसी ने भी सुनीता बेबी के इस डांस को देख वो सुनीता बेबी के चर्चे करने से थका नही. हर कोई सुनीता बेबी के स्टेप्स को देख उनके इस डांस को खूब एंजॉय करते दिख रहें है. : वीडियो में सुनीता बेबी ऐसे क्यूट क्यूट एक्सप्रेशन और जबरदस्त ठुमके लगाती दिख रही है कि लोग बस सुनीता बेबी के ही गुणगान करते दिख रहें है.
वैसे तो ऐसी तमाम डांसर है जो अपने हुस्न के जलवे और सेक्सी अदाओं से पब्लिक के मन को मोह लेती है. लेकिन सुनीता बेबी के डांस को लोग और सुनीता बेबी की अदा को लोग इस कदर देखना पसंद करते है कि आप इस बात का अंदाजा उनके डांस शो में आई भीड़ से ही लगा सकते है. उनके हर एक डांस शो में सैकड़ों की भीड़ जमा होकर सुनीता बेबी पर खूब नोटों की बारिश कर देती है.