साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म पुष्पा: द राइज (Pushpa: The Rise) 2021 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. पुष्पा ने आते ही बॉक्स ऑफिस ऐसा धमाल मचाया था जिसकी धूम आज तक कायम है. यही वजह है कि फैंस अब बड़ी ही बेसबरी के साथ इसके दूसरे पार्ट ‘पुष्पा: दर रूल’ (Pushpa 2: The Rule) के इंतजार में हैं. मेकर्स काफी पहले ही फिल्म के दूसरे पार्ट को लेकर अनाउंसमेंट कर चुके हैं. इसी बीच फिल्म से जुड़ी एक ऐसी जानकारी सामने आई है जिसके बारे में सुनकर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा है.
अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ जबरदस्त तरीके से सफल हुई। इस फिल्म के बाद से ही दर्शक इसके दूसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। मेकर्स फिल्म के सीक्वल पर जी-जान लगाकर काम कर रहे हैं। अब इसे लेकर एक दिलचस्प जानकारी सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अल्लू अर्जुन के बर्थडे पर ‘पुष्पा 2: द रूल’ का टीजर जारी किया जाएगा।
एक्शन से भरपूर होगा टीजर
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस फिल्म के लिए एक एक्शन सीक्वेंस को बेंगलुरू में शूट किया जा रहा है। जल्द ही मलयालम एक्टर फहद फाजिल इससे जुड़ेंगे। अगले महीने अल्लू अर्जुन का बर्थडे है। ऐसे में मेकर्स एक्टर के स्पेशल डे पर तीन मिनट का एक्शन पैक्ड टीजर जारी करने की तैयारी कर रहे हैं। बता दें कि अल्लू अर्जुन 8 अप्रैल को अपना जन्मदिन मनाएंगे।
सुकुमार ने फाइनल किया टीजर?
‘पुष्पा’ की जबरदस्त सफलता के बाद मेकर्स इसके सीक्वल के लिए और भी ज्यादा मेहनत कर रहे हैं। कहा तो यह भी जा रहा है कि फिल्म के निर्देशक सुकुमार ने भी टीजर के फाइनल कट को ओके कर दिया है। म्यूजिक कंपोजर देवी श्री प्रसाद टीजर में फिलहाल बैकग्राउंड स्कोर एड कर रहे हैं।
साई पल्लवी आएंगी नजर?
टीजर और फिल्म से जुड़ी अन्य जानकारियां सामने आना अभी बाकी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया जा रहा है कि ‘पुष्पा 2’ में साई पल्लवी अहम रोल निभाती नजर आएंगी। हालांकि, इसे लेकर अभी कोई आधिकारिक एलान नहीं किया गया है। आपको बता दें कि ‘पुष्पा’ 17 दिसंबर 2021 में रिलीज हुई। अल्लू अर्जुन के अलावा इस फिल्म में रश्मिका मंदाना और फहद फाजिल भी नजर आए।