Muskan Baby: हरियाणवी डांसर की अदा सबसे अलग देखी जाती है. उनके हर एक डांस शो के वो मस्ती और वो अदा होती है जो पब्लिक को इंजॉय करने पर मजबूर कर देती है. यहां तक की आज के समय में बॉलीवुड हसीनाओं के डांस से ज्यादा हरियाणवी डांसर के जलवे इंटरनेट पर देखे जाते हैं. यही वजह भी है कि हर एक हरियाणवी डांसर के वीडियो पर कई लाख व्यू आते हैं.
आज इस खबर में हम आपको मुस्कान बेबी का जबरदस्त डांस स्टेप वाला डांस वीडियो दिखने वाली है. इस वीडियो में Muskan baby फुल जोश में आकर जबरदस्त तरीके से जोरदार डांस स्टेप करती हुई दिख रही है. मुस्कान बेबी के एक-एक डांस स्टेप को देखकर लोग उनके हाथों में जमकर नोट देते हुए भी दिख रहे है.
Video में मौजूद भीड़ में न केवल जवान मौजूद है बल्कि बुजुर्ग लोग भी पूरा लुत्फ उठाते हुए मुस्कान बेबी का देखे जा रहे हैं. उनकी अदा को अगर आप देख लेंगे तो बेबी की तारीफ करते हुए नहीं थकेंगे. और इस वीडियो को बार बार देखना पसंद करेंगे.
यहां तक की अब तो मुस्कान बेबी आने हरियाणवी डांसर जैसे कि सुनीता बेबी कोमल चौधरी कोमल रंगीली आदि जैसी डांसर को फेल कर रही हैं. अपने बिंदास डांस से मुस्कान बेबी सभी का दिल और उनका चैन लूट रही है.