नौकरी करने वाले लोगों की महीने में आने वाली सैलरी से हर बार एक पीएफ की तय रकम को काटा जाता है. जिस पर महीने मे हर बार ब्याज दर भी काटा जाता है. लेकिन बहुत सी बार ऐसा होता है की लोगों को अपनी पीएफ की रकम को देखने में काफी दिक्कतें आती है. लेकिन आज हम आपको यहां बताएंगे अपने पीएफ अकाउंट चैक करने के चार सिमप्ल स्टेप्स. जिससे आप आसानी से अपना पीएफ बैलैंस चैक कर सकते है.
आपको बतादें की इन पीएफ अकाउंट को जो संस्था मैनेज करती है जो है EPFO कर्मचारी भविष्य निधि संगठन आपको एक सुविधा के तहत पीएफ अकाउंट के बारें में जानकारी देती है. जो भी लोग नौकरी करते है उनकी सैलरी से ही महिने कुछ तय रकम को पीएफ रकम के तौर पर काटा जाता है. जिस पर हर माह कुछ ब्याज भी दिया जाता है. लेकिन कई बार ये देखा गया है की लोगों को अपने पीएफ अकाउंट का बैलैंस देखने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. परंतु अब आप इन चार तरीकों से देख सकते है अपना पीएफ अकाउंट बैलैंस.
ये है तरीका
आपको पहले के साइट पर जाके नंबर और पासवर्ड के साथ लाॅगइन करना होगा. जिसके बाद ही आपको ईपीएफ की साइट को देखना होगा और उस पर दिये गए विकल्प क्लिक हेयर टू नो योर पीएफ अकाउंट पर जाकर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपको साइट से एक आॅप्शन मिलेगा जिसमें आपको आपके पीएफ अकाउंट के बारें में जानने के लिए एक और विकल्प दिया जाएगा. जिसके बाद आपको उस पर क्लिक करना होगा. इसके बाद अपने राज्य को चुन कर आपको उसकी ईपीएफ आॅफिस की वैबसाइट के लिंक को देखकर आपको अपना पीएफ अकाउंट नंबर, अपना नाम और नंबर दर्ज करके सबमिट करना होता है जिसके तुरंत बाद आपको आपका पीएफ अकाउंट बैलैंस शो हो जाता है.