Sapna Chaudhary : सबसे फेमस Haryanvi Dancer Sapna Chaudhary अपने डांस को लेकर काफी चर्चा में है. आज वो एक ऐसी सितारा बन गई है कि लोग उनके डांस के चर्चें दुनियाभर में करते है.
हर कोई सपना के डांस को लेकर इतना दीवाना है कि लोग उनकी तारीफ करते हुए हुए थकते नहीं है. हर कोई उनके जलवे को देख पागल सा हो जाता है. आजकल सपना चौधरी अब अपनी नई नई एल्बम को लेकर बिजी है. फिलहाल सपना का एक डांस वीडियो वायरल है, जिसमें सपना चौधरी गुलाबी सूट पहनकर गुलाबों की तरह डांस कर रही है. पहले आप वीडियो देखें.
सपना चौधरी का वीडियो जमकर इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. लगातार इस वीडियो को खूब एंजॉय कर के लोग देख रहे है. लोग बड़े ही लुत्फ उठाकर सपना के डांस के मज़े लेते हुए दिखाई दे रहे है.
हरियाणवी डांसर को पहचान दिलाने वाली कोई शख्सियत है, तो वह इकलौती हरियाणवी डांसर सपना चौधरी ही है. सपना चौधरी अपने मस्त जलवे से सभी के दिलों पर जादू कर देती है. उनका डांस सभी के दिलों और जादू कर हर किसी को फिदा कर देता है. सपना चौधरी के डांस का तोड़ आज तक कोई नहीं निकाल पाया है.