पायल मालिक ने दिया दो जुड़वा बच्चों को जन्म।आइए जानते हैं बेटा हुआ या बेटी।

85eb4a09 3623 4737 bb03 c1ee0a04297f

यूट्यूबर की दूसरी पत्नी कृतिका मलिक ने एक लेटेस्ट वीडियो यूट्यूब पर अपलोड किया है। जोकि हॉस्पिटल का है, जिसमें इस बात का खुलासा कर दिया गया है कि पायल को आखिर बेटी हुई है या बेटा। बहरहाल, अभी तक कपल ने अपने बच्चों की झलक फैंस के साथ शेयर नहीं की है, लेकिन अरमान ने वीडियो के जरिए अपने फैंस से ये जरूर शेयर किया है कि जुड़वा बच्चों में पायल ने किसको जन्म दिया है। इसी खुशखबरी से अरमान के सभी फैंस खुशी से झूम रहे हैं और दोनों बच्चों का चेहरा देखना के लिए बेकरार हैं। अरमान के फैंस उनके बच्चों के लिए खूब सारे महंगे गिफ्ट भेज रहें हैं। कुछ फैंस तो बच्चों के लिए चांदी और सोने के तोहफे भी भेज रहे हैं। इन सभी गिफ्ट को अरमान ने अपने इस वीडियो में शेयर किया है। चलिए आपको ज्यादा इंतजार ना कराते हुए बता देते हैं कि आखिरकार पायल मलिक को बेटी हुई है या बेटा।

पॉपुलर यूट्यूबर अरमान मलिक पहली वाइफ पायल मलिक ने दो बच्चों को जन्म दिया है. पायल और अरमान ने अपने बच्चों की झलक नहीं शेयर की है. आइए जानते हैं पायल ने बेटी को जन्म दिया है या बेटों को. 

पायल और कृतिका हैं अच्छी दोस्त।

यह कोई नई परंपरा नहीं यह तो पहले से चली आ रही है एक व्यक्ति दो शादी कर सकता है और दोनों बीवियों को साथ रख सकता है ऐसा ही कुछ अभी के जमाने में देखने को मिल रहा है फेमस यूट्यूब अरमान मलिक अपनी दोनों भी व्यक्ति का मालिक और पायल मलिक के साथ बड़े खुशी खुशी रहते हैं और सबसे आश्चर्य की बात तो यह है इनकी दोनों पत्नियां जो एक दूसरे के काफी अच्छी दोस्त है दोनों एक दूसरे के साथ काफी मिलजुल कर रहती हैं तो हाल ही में ही अरमान मलिक तीन बच्चों के पिता बने हैं।

पायल ने दिया बेटे और बेटी को जन्म।

कृतिका मलिक ने बेटे को जन्म दिया तो वही पायल ने एक बेटा और एक बेटी को जन्म दिया है अरमान मलिक को पहले अब तीन बेटे और पहली बेटी हुई है ।पूरे घर में खुशी का माहौल है ।पूरा परिवार खुशी से झूम उठा हैं।
आखिरकार पायल और कृतिका की मुराद पूरी हो गई. पायल ने बेटी और बेटे को जन्म दिया. 
पायल मलिक की डिलीवरी को लेकर के जो खबरें सामने आ रही थी ।वो खबरे सोशल मीडिया पर अब ट्रेंड कर रही हैं।

मां का हौसला जीत गया।

एक मां जब बच्चे को जन्म देती है तो कई तकलीफों से गुजरती है। 9 महीने तक कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है ।और जब परिस्थितियां हो कि यह गर्भ में 2 बच्चे हो तो उससे कई ज्यादा मुश्किलों का सामना करना पड़ता है और पायल ने उन सभी मुश्किलों को हरा कर एक बार फिर अरमान मलिक को पिता बना दिया है।
वैसे तो कई बार की खबरें आती है कि एक मां ने दो बच्चो को एक साथ जन्म दिया हैं। पर बहुत कम यह सुनने को मिलता है कि एक बेटा एक बेटी का जन्म हुआ है। तो बेटे दो बेटियों का जन्म देने वाली मां को हमने देखा और पायल मलिक ने इस बार एक बेटा और एक बेटी को जन्म दिया है।

चार बच्चों के पतिा बने अरमान ।
अरमान मलिक चार-चार बच्चों के पिता बन चुके हैं. पायल से उन्हें एक बेटा भी है, बेटे का नाम चिरायु मलिक है. कुछ दिन पहले दूसरी पत्नी कृतिका मलिक ने भी बेटे को जन्म दिया. उन्होंने बेटे का नाम जैद मलिक रखा है. अरमान की दोनों पत्नियां अपने बच्चों के आने से बहुत ही खुश हैं. 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top