पाकिस्तानी सीरियल ‘तेरे बिन’ को जहां इंडिया में बहुत प्यार मिल रहा था, वहीं अब शो पर लोगों का गुस्सा का गुस्सा फूट पड़ा है। कहा जा रहा है कि युमना जैदी और वहाज अली के शो में ‘मैरिटल रेप’ दिखाया जाएगा और अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो देखने के बाद फैंस भड़क गए हैं।
पाकिस्तानी शो ‘तेरे बिन’ में दिखाया गया मैरिटल रेप।
पाकिस्तानी शो ‘तेरे बिन’ में युमना जैदी ने ‘मीरब’ और वहाज अली ने ‘मुर्तसिम’ का किरदार निभाया है। दोनों की दमदार एक्टिंग ने इस शो को दर्शकों के दिलों में बसा दिया। इसकी कहानी को भी बहुत पसंद किया जा रहा था, लेकिन बीते एपिसोड में कुछ ऐसा हुआ कि आज सुबह से ही सोशल मीडिया पर लोग अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। वो इस शो के मेकर्स और वहाज के किरदार पर भड़ास निकाल रहे हैं।
शो की राइटर नूरन ने दिया रिएक्शन।
इन सब विवाद के बीच अब शो की राइटर नूरन मखदूम का रिएक्शन सामने आया है, लेकिन उन्होंने जो बोला है, उसे सुनकर भी लोग शॉक्ड हो गए हैं। नूरन ने कहा कि ‘पर्दे पर ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है।’ पाकिस्तानी सीरियल ‘तेरे बिन’ की राइटर ने इस मामले में अपना रिएक्शन देते हुए कहा, ‘पर्दे पर ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है।’ नूरन मखदूम ने कहा, ‘यह एक ऐसी सिचुएशन है, जो सीरियल के प्लॉट की डिमांड थी और यह इसे क्लाइमैक्स तक ले जाएगी। अगर ऑडियंस इसे समझ नहीं पा रही है तो मैं इसे बदल नहीं सकती हूं। ये सिर्फ एक ड्रामा है। उन्हें हर एपिसोड का मुद्दा बनाने की बजाय पूरी कहानी के सामने आने का इंतजार करना चाहिए।’
यह पर्दे पर पहली बार नहीं – नूरन
नूरन ने इस मुद्दे पर अपनी सफाई देते हुए कहा, ‘लोगों ने इस मसले को इस तरह उठाया गया है जैसे लग रहा है कि पर्दे पर यह सब कोई पहली बार हुआ है। इनको देख कर ऐसा लग रहा है कि लोग इस प्रोजेक्ट की पॉपुलैरिटी से जल रहे हैं और इसकी आलोचना कर रहे हैं। खैर हमें इम सब से कोई लेना देना नहीं है और अगर जरूरत होगी तो इस सीन को बदला जाएगा।’