23 अप्रैल से, कई भारतीय पहलवान, जिनमें कई ओलंपियन हैं, दिल्ली के जंतर-मंतर पर भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष और BJP सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. 66 वर्षीय बृजभूषण सिंह पर महिला पहलवानों ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है.
कैंडल मार्च में आम लोगों से शामिल होने की अपील ।
भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष रहे बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पहलवान बीते एक महीने से जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे हैं. धरने का एक महीना… पूरा होने पर पहलवान आज इंडिया गेट पर कैंडल मार्च भी निकालेंगे. बजरंग पूनिया ने आम नागरिकों से अपील की है कि वो शांतिपूर्ण तरीके से निकाले जाने वाले कैंडल मार्च में शामिल हों.
कैंडल मार्च में आम लोगों से शामिल होने की अपील करते हुए बजरंग पूनिया ने कहा, “शायद के देश का पहला ऐसा म… ऐसा मामला होगा, जिसमें पॉक्सो के तहत केस दर्ज होने के बावजूद गिरफ्तारी नहीं हो पा रही.” बता दें कि पहलवानों को खाप पंचायत का भी समर्थन मिला है.
राष्ट्रपति को भेजा है ज्ञापन ।
एएमयू से पढ़ाई करने वाले पहलवानों ने इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि जिन पहलवानों ने देश का सम्मान बढ़ाया है, उनका ही शोषण किया जा रहा है। लगातार धरना प्रदर्शन के बाद भी कार्रवाई नहीं हो रही है। इसलिए इस मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई की जानी चाहिए, जिससे दोषियों को सजा मिल सके और धरने पर बैठे पहलवानों को जल्दी न्याय मिल सके।
दिल्ली के जंतर-मंतर में महीनों से धरने पर बैठे मेडलिस्ट और ओलंपियन पहलवानों के समर्थन में अलीगढ़ में मार्च निकाला गया। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्रों ने शांतिपूर्ण मार्च निकाला और मांग उठाई कि इन पहलवानों को न्याय दिलाया जाए।
कुछ समय पहले कई राजनीतिक पार्टी के नेता पहलवानों के समर्थन में उनसे मिलने आए थे कांग्रेस की जानी मानी नेता प्रियंका गांधी भी पहलवानों से मिली और कहा’ये जंतर-मंतर बहुत पवित्र जगह है. हम भी यहाँ से निकले हैं. 2011 में अन्ना हज़ारे ने यहीं भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ आंदोलन खड़ा किया था. उस आंदोलन ने देश की राजनीति बदल दी थी. आज मेरा दिल कहता है कि इन बच्चों का ये प्रदर्शन देश की खेल व्यवस्था को बदलेगा. इसमें अमूल-चूल परिवर्तन लाएगा
नार्को टेस्ट पर क्या बोले बृजभूषण।
इस पूरे विवाद के बीच बृजभूषण ने नार्को टेस्ट को लेकर भी बयान दिया है. दो दिन पहले ही बीजेपी नेता सिंह ने अपने फेसबुक अकाउंट पर कहा, “मैं अपना नार्को टेस्ट, पॉलिग्राफी टेस्ट या लाइ डिटेक्टर करवाने के लिये तैयार हूं, लेकिन मेरी शर्त है मेरे साथ विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया का भी ये टेस्ट होने चाहिए. अगर दोनों पहलवान अपना टेस्ट करवाने के लिये तैयार हैं तो प्रेस बुलाकर घोषणा करें और मैं उनको वचन देता हूं कि मैं भी इसके लिये तैयार हूं. मैं आज भी अपनी बात पर कायम हूं और हमेशा कायम रहने का देशवासियों को वादा करता हूं. रघुकुल रीती सदा चली आयी, प्राण जाये पर वचन न जाई… जयश्रीराम.”