बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पिछले दिनों अपने एक बयान से विवादों में घिर गए है । जिसको लेकर अब पंडित धीरेन्द्र कृष्ण ने अब माफ़ी मांग ली है। सोशल मीडिया पर सामने आए जहा एक वीडियो में शास्त्री यह कहते सुनाई दे रहे हैं कि संत तुकाराम की पत्नी उन्हें रोज डंडे से मारती थी। मिटकरी ने सोमवार को कहा कि अगर इस मूर्ख को वारकरी संप्रदाय के बारे में नहीं पता है, तो उसे बोलना नहीं चाहिए वरना महाराष्ट्र में वारकरी उसे मुंहतोड़ जवाब देंगे।
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को मांगनी पड़ी माफ़ी
बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा – ”संत तुकाराम एक महान संत थे और हमारे आदर्श हैं. हमने किसी कथा में उनकी पत्नी को लेकर भाव प्रस्तुत किए थे कि वो थोड़ा विचित्र स्वभाव की थीं. गन्ने वाली कहानी हमने पढ़ी थी. संत तुकाराम को लेकर हमने एक किताब में पढ़ा था कि उनकी पत्नी उन्हें गन्ना लेने भेजती है. फिर एक गन्ने से उनकी पिटाई के कारण दो टुकड़े हो गए तो इसे मैंने अपने भाव से समझाया. मेरे शब्दों से जिनकी भावनाओं को ठेस पहुंची उनसे हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं और अपने शब्दों को वापस लेता हूं.”
क्या था विवादित बयान
बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने 17वीं सदी के संत तुकाराम को लेकर कहा था कि उनकी पत्नी हर रोज उन्हें मारती थी. इस पर विवाद बढ़ने पर शास्त्री ने माफी मांगी है.
कमलनाथ आज पहुँचेगे मिलने
इन सबके बीच आज कामनाथ पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री से मिलने पहुँचेगे। आपको बता दे की धीरेंद्र शास्त्री के नेतृत्व में बागेश्वर धाम आज 13 फ़रवरी को सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है जिसमें कांग्रेस नेता कमल नाथ के शामिल होने की ख़बरें आई हैं.