वैसे तो बॉलीवुड काफी चर्चाओं में बना हुआ है ।कभी पिक्चरों को लेकर के चर्चाएं होती है। तो कभी बॉलीवुड एक्टर को जान से मारने की धमकी को लेकर मामला विवादो मैं रहता हैं बॉलीवुड का सबसे चर्चित मुद्दा कास्टिंग काउच के साथ-साथ नेपोटिज्म भी रहा है। अनन्या पांडे से लेकर आलिया भट्ट तक पर नेपोटिज्म का आरोप लगता रहा है। ऐसे में अब एक्ट्रेस ने इसी मुद्दे पर ट्रोल्स को करारा जवाब दिया है।
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) को 10 साल हो चुके हैं। इन 10 सालों में एक्ट्रेस ने अलग-अलग किरदार निभाए हैं। इसमें कुछ पॉपुलर हुए तो कुछ फ्लॉप साबित हुए। एक्ट्रेस ने एक्टिंग में अपने करियर की शुरुआत साल 2012 में फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ (Student of the year) से की थी। एक्टिंग के साथ-साथ नेपोटिज्म के लिए भी उनका नाम खूब लिया जाता रहा है। इसकी वजह से कई बार उन्हें ट्रोल्स का सामना भी करना पड़ा है। ऐसे में अब उन्होंने इस मामले पर खुलकर बात की है।
आलिया भट्ट जल्द ही हॉलिवुड फिल्म में काम करते हुए नजर आने वाली हैं। इसी बीच उन्होंने हार्पर बाजार अरब को दिए इंटरव्यू में नेपोटिज्म पर बात की है। उन्होंने इस बात को स्वीकारा कि उन्हें फिल्मों में काम आसानी से मिला है। लेकिन, इसके साथ ही उन्होंने काम में अपना 100 प्रतिशत दिया है। आलिया कहती हैं कि ‘दूसरे लोगों की तुलना में उनके लिए इंडस्ट्री में काम पाना ज्यादा आसान रहा था। वो अपने सपनों की तुलना दूसरे लोगों के सपनों से करती हैं। उनका मानना है कि कोई भी सपना छोटा या बड़ा नहीं होता। सभी सपने समान होते हैं।’ एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि ‘वो इस बात को बखूबी समझती हैं कि ये सारी बातें आती कहां से हैं।’
अपने काम को 100 प्रतिशत देती हैं आलिया
आलिया अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहती हैं कि वो इस बात को समझती हैं कि उनकी अच्छी शुरुआत हुई थी। वो ये भी मानती हैं कि उनके काम में सुविधाएं थी। इसी वजह से एक्ट्रेस अपने काम को हर दिन 100 प्रतिशत देने की कोशिश करती हैं। वो कभी भी अपने काम को हल्के में नहीं लेती हैं। आलिया सिर्फ एक ही काम करती हैं कि वो अपना सिर झुकाकर काम करती हैं।
करण जौहर की फिल्म के लिए दिया ऑडिशन
आपको बता दें कि आलिया भट्ट इससे पहले भी एक बार नेपोटिज्म को लेकर बोला था। उन्होंने कहा था कि ‘उन्हें अपने पापा की वजह से काम नहीं मिला था बल्कि उन्हें इंडस्ट्री में काम करण जौहर की वजह से मिला था।’
बहरहाल, अगर इसके अलावा आलिया भट्ट के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो वो जल्द ही करण जौहर की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में नजर आने वाली हैं। ‘गली बॉय’ के बाद एक बार से उनकी जोड़ी रणवीर सिंह के साथ पर्दे पर देखने के लिए मिलने वाली है। इसके साथ ही वो हॉलिवुड फिल्म में भी काम कर रही हैं। इसका टाइटल ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ है।